scorecardresearch
 

Zero Movie Online Leaked: शाहरुख खान की जीरो लीक, ट्विटर पर वायरल

Zero Movie Online Leaked Shahrukh Khan की मूवी Zero रिलीज हो गई है. रिलीज के चंद घंटो बाद ही फिल्म के कुछ सीन लीक हो गए हैं. फिल्म में अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ अहम रोल में हैं. फिल्म में शाहरुख खान पहली बार बौने शख्स के रोल में हैं. 

Advertisement
X
अनुष्का शर्मा और शाहरुख खान
अनुष्का शर्मा और शाहरुख खान

Advertisement

शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म 'जीरो' रिलीज के चंद घंटों बाद ही ऑनलाइन लीक हो गई है.  आनंद एल राय के निर्देशन में बनी फिल्म जीरो के कुछ सीन का वीडियो फेक ट्विटर अकाउंट पर  शेयर किए गया है. जहां हर बार मूवी लीक होने के मामले में पाइरेसी वेबसाइट तमिलरॉकर्स का नाम आता है वहीं इस बार फेक ट्विटर अकाउंट के जरिए ऐसा किया जा रहा है. फेक ट्विटर अकाउंट पर फिल्म में शाहरुख खान की एंट्री सीन का एक क्लिप शेयर किया गया है.

जर्नलिस्ट अनुपमा चोपड़ा ने भी अपने नाम से हुए फर्जी ट्वीट के बारे में जानकारी दी. अनुपमा ने बताया कि ट्विटर पर फिल्म का रिव्यू उनके नाम से शेयर किया जा रहा है. ये फर्जी है. उन्होंने इससे सावधान रहने के लिए कहा. बता दें कि ट्रेड एनालिस्ट के नाम पर बने फेक ट्विटर अकाउंट्स जैसे गिरिश जौहर, अनुपमा चोपड़ा, कोमल नेहता और राजीव मसंद ने भी जीरो के कुछ सीन को लीक किया है.

Advertisement

Zero Movie Review: शाहरुख-अनुष्का के असाधारण किरदार की साधारण सी कहानी

शाहरुख खान की फिल्म जीरो क्रिटिक्स और दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है. फिल्म के शोज हाउसफुल जा रहे हैं. फिल्म का फर्स्ट डे 35-40 करोड़ का बिजनेस करने का अनुमान है. फिल्म को 5 दिन का लंबा वीकेंड का फायदा भी मिलेगा. वहीं ट्रेड एनालिस्ट के मुताबिक, इसका ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन 90 करोड़ के आसपास हो सकता है.

बता दें कि करीब 6 साल बाद शाहरुख, अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ एक साथ किसी मूवी में नजर आए हैं. इससे पहले तीनों "जब तक है जान" में एक साथ दिखे थे. 

Advertisement
Advertisement