बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ फिल्म ने 4 करोड़ रुपये की कमाई के साथ ही पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर कराची में बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.
रोहित शेट्टी के निर्देशन वाली यह एक्शन-कॉमेडी फिल्म बीते 9 अगस्त को ईद के मौके पर रिलीज हुई थी. इसमें शाहरुख खान के साथ अभिनेत्री दीपिका पादुकोण हैं.
पाकिस्तान की सबसे बड़ी फिल्म वितरक कंपनी आईएमजीसी के प्रवक्ता मोहम्मद कादरी ने बताया, ‘इसमें कोई संदेह नहीं है कि देश में भारतीय फिल्मों के प्रदर्शन के लिए सरकार से इजाजत मिलने के बाद यहां ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ सबसे बड़ी हिट भारतीय फिल्म हो गई है.’ आईएमजीसी दुबई के रास्ते भारतीय फिल्मों का आयात करती है.
कादरी ने कहा कि यह फिल्म कराची के सिर्फ 8 सिनेमाघरों में चल रही है. इसने 4 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है और यह आंकड़ा बढ़ता जा रहा है.
इससे पहले कराची में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म ‘दबंग’ थी. कादरी ने कहा कि ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ के टिकटों की काफी मांग है तथा इसके रोजाना पांच से छह शो दिखाए जा रहे हैं.