फिल्म 'हैपी न्यू ईयर' दीवाली के बाद रिलीज हो रही है. दीवाली 23 अक्टूबर को है और फिल्म दीवाली के दूसरे दिन यानी 24 अक्टूबर को रिलीज होगी.
फिल्म की रिलीज डेट को यह सोचकर आगे खिसकाया गया है कि दीवाली के पहले और दीवाली के दिन लोग इस त्योहार की तैयारियों के वजह से सिनेमघरों तक नहीं जाते.
सूत्रों के मुताबिक फिल्म की निर्देशक फराह खान फिल्म को दीवाली के दिन ही रिलीज करना चाहती थीं. लेकिन शाहरुख खान ने यह फैसला किया कि तारीख आगे बढ़ा दी जाए. हालांकि शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', दीवाली के दिन ही रिलीज की गई थी.
पिछले साल फिल्म 'कृष-3' की तारीख भी दीवाली के दो दिन पहले कर दी गई थी.