शाहरुख खान सिर्फ अपनी फिल्मों के जरिए ही लागत से दोगुना-चौगुना नहीं कमाते, बल्कि उनकी दूसरी कई अजीज चीजें भी हैं तो आज बेशकीमती हो गई हैं. शाहरुख ने मुंबई स्थित अपना बंगला मन्नत 2001 में 13.32 करोड़ में लीज पर खरीदा था. लेकिन आज इस बंगले की कीमत 200 करोड़ रुपए है. बहुत कम सुपरस्टार्स के पास इतना महंगा बंगला है. शाहरुख खान के फैन्स के लिए ये बंगला मंदिर के समान है.
बॉलीवुडलाइफ के अनुसार, शाहरुख ने 2001 में इस जगह को लीज पर लेने के लिए वन टाइम ऑक्यूपेसी फीस 8.3 करोड़ रुपए दिए थे. इससे पहले शाहरुख खान मुंबई में रेंट पर रहते थे. Housing.com के अनुसार, शाहरुख ने 2446 वर्ग फीट जगह 2001 में खरीदी थी. उस समय वे 2325 रुपए प्रतिवर्ष मिनिमल रेंट चुकाते थे. तब इसे विला विएना कहा जाता था.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
इसके बाद जब महाराष्ट्र सरकार ने लैंड लीज रेट को रिवाइज किया तो शाहरुख के सामने दो विकल्प रखे. 19 लाख सालभर प्रति वर्ष के हिसाब से 30 सालों तक चुकाएं या फिर वन टाइम ऑक्यूपेसी फीस 8.3 करोड़ रुपए चुकाएं. शाहरुख ने 8.3 करोड़ चुकाना पसंद किया.
Shahrukh Khan की Zero के लिए 100 करोड़ की राह हुई मुश्किल
बता दें कि शाहरुख खान बंगला मुंबई में काफी मशहूर है. उनके प्रशंसक इसके आगे खड़े होकर फोटोग्राफी करते हैं. शाहरुख के जन्मदिन पर इस बंगले के आगे उनकी एक झलक पाने के लिए लाखों लोगों की भीड़ जमा होती है.