scorecardresearch
 

शाहरुख खान ने अपने फैन को दिया जॉब का ऑफर वजह जान आप भी रह जाएंगे हैरान

शाहरुख खान के रियल लाइफ फैन ने अपने सुपरस्टार के लिए किया कुछ ऐसा कि शाहरुख ने उसे दे डाला जॉब ऑफर...

Advertisement
X

Advertisement

'कनेक्शन भी ना कमाल की चीज है बस हो गया तो हो गया वाई फाई और ब्लूटुथ से भी जयादा स्ट्रॉन्ग हैं अपना कनेक्शन...' शाहरुख की आनी वाली फिल्म 'फैन' के ट्रेलर के शुरुआत का यह सिर्फ एक डायलॉग नहीं बल्कि शाहरुख खान की असल जिंदगी के फैन्स की हकीकत है. और इस बात को सिद्ध किया है शाहरुख के ही एक फैन ने.

बॉलीवुड फैन्स अपने चहेते सुपरस्टार्स को रिझाने के लिए और उनका ध्यान आकर्ष‍ित करने के लिए ना जाने क्या क्या तरकीबें खोजते हैं शाहरुख का एक ऐसा ही फैन है जिसने शाहरुख का दिल जीत लिया है. शि‍वम जेमिनी नाम के शाहरुख के इस फैन ने रविवार को शाहरुख की फिल्म 'फैन' का ट्रेलर अपने अंदाज में बनाकर पेश किया. फिल्म के ट्रेलर में शानदार एडिटिंग कर शि‍वम ने शाहरुख के फैन की जगह खुद को दे डाली और शाहरुख के एक रियल फैन का शानदार 'फैन' ट्रेलर वीडियो बना डाला.

Advertisement

शिवम ने अपने जन्मदिन के मौके पर शाहरुख को प्यार के तौर पर अपना बनाया हुआ 'फैन' ट्रेलर शेयर किया. शिवम ने अपने ट्वीट में लिखा, 'मैंने इस पर करीब 60 घंटे काम किया है. शाहरुख के अलावा इसकी वजह VFX तुम हो रेड चीलीज VFX, ताकि तुम इस वीडियो को देखो और मुझे बर्थडे की बधाई दो. उम्मीद है तुम्हें यह पसंद आया होगा.'

शिवम की मेहनत रंग लाई और ट्विटर पर जारी इस फैन का फैन ट्रेलर लोगों के बीच चर्चा बन गया और जैसे ही शाहरुख ने ये वीडियो देखा उन्होंने शिवम को ट्वीट कर उनके VFX स्टूडियो में जॉब का ऑफर दे डाला.

शाहरुख खान के इस रिस्पॉन्स ने शि‍वम के जन्मदिन को सबसे स्पेशल बना दिया. शिवम ने लिखा, 'मेरे जन्मदिन का अब तक का सबसे बेस्ट गिफ्ट, शुक्र‍िया सर अपने मेरा दिन बना दिया, मुझे आपके लिए काम करके खुशी होगी.

फिल्म 'फैन' 15 अप्रैल को रिलीज होगी.

देखें शाहरुख के रियल लाइफ फैन की और से बनाया गया फिल्म 'फैन' का ट्रेलर:

देखें फिल्म 'फैन' का ट्रेलर:

Advertisement
Advertisement