scorecardresearch
 

तो क्या बाहुबली के सितारों के साथ अपनी पहली फिल्म करेंगे शाहरुख के बेटे आर्यन खान?

अब बतौर एक्टर आर्यन खान की पहली फिल्म को लेकर चर्चा तेज हो गई है. बताया जा रहा है कि वह बाहुबली स्टार प्रभास और राणा दग्गुबाती के साथ जल्द ही एक साउथ फिल्म में नजर आ सकते हैं. इसमें आर्यन महत्वपूर्ण किरदार निभाते दिखेंगे. 

Advertisement
X
आर्यन खान, प्रभास और राणा दग्गुबाती
आर्यन खान, प्रभास और राणा दग्गुबाती

Advertisement

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान हॉलीवुड फिल्म सिंबा द लायन किंग में अपनी आवाज देकर सुर्खियां बटोर चुके हैं. इसके लिए उन्हें काफी प्रशंसा मिली है. अब बतौर एक्टर उनकी पहली फिल्म को लेकर चर्चा तेज हो गई है. बताया जा रहा है कि वह बाहुबली स्टार प्रभास और राणा दग्गुबाती के साथ जल्द ही साउथ फिल्म में नजर आ सकते हैं. इसमें आर्यन महत्वपूर्ण किरदार निभाते दिखेंगे.

हालिया रिपोर्ट्स की मानें तो डायरेक्टर गुनेशकर की माइथोलॉजिकल फिल्म हिरण्यकश्यप से आर्यन खान फिल्म इंडस्ट्री में कदम कर रख सकते हैं. फिल्म में आर्यन, प्रहलाद की भूमिका निभाते नजर आएंगे. इसमें भी बाहुबली फिल्म की तरह प्रभास और राणा दग्गुबाती का किरदार एक-दूसरे के खिलाफ होगा.

View this post on Instagram

Narcos

A post shared by Aryan Khan (@___aryan___) on

View this post on Instagram

Nobody lays a hand on my brother.

A post shared by Aryan Khan (@___aryan___) on

एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट के अनुसार, 'उन्हें (आर्यन) प्रहलाद के रोल के लिए अप्रोच किया गया है. फिल्म में राणा विलेन बनेंगे और वे हिरण्यकश्यप की भूमिका में नजर आएंगे. टीम उम्मीद कर रही है कि फिल्म और आर्यन की कास्टिंग को लेकर जल्द ही फैसला लिया जाएगा. फिल्म में बाहुबली की एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और अनुष्का शेट्टी भी नजर आएंगी.' हालांकि फिल्म को लेकर जब डायरेक्टर गुनसेकर से संपर्क किया गया तो उन्हें आश्चर्य हुआ कि ऐसी खबरें कहां से आ रही हैं. उन्होंने कहा कि वह अभी तक फिल्म की कास्टिंग स्टेज तक नहीं पहुंचे हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि शाहरुख खान ने पहली बार फिल्म सिंबा द लायन किंग में बेटे आर्यन खान के साथ काम किया है. इसमें शाहरुख ने मुफासा और आर्यन ने सिम्बा के किरदार को अपनी आवाज दी है. शाहरुख खान ने बताया था कि आर्यन खान की वजह से उन्हें एक सीन के लिए दो बार डबिंग करनी पड़ी थी. शाहरुख ने कहा था कि उनकी आवाज और आर्यन की आवाज बिल्कुल एक जैसी लग रही थी. उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि आर्यन की आवाज उनकी आवाज से इतनी मिलती है. इसके बाद उन्हें दुबारा डब करना पड़ा.

Advertisement
Advertisement