शाहरुख खान फिल्म ZERO में बौने कद के नजर आए हैं. फिल्म में उनके बॉडी डबल का किरदार कन्नौज के आशीष सिंह ने निभाया है. आशीष के बौने होने के कारण सालों तक उनका मजाक उड़ाया जाता रहा, लेकिन अब फिल्म जीरो करने के बाद यही बौनापन उनके लिए फायदेमंद साबित हुआ. इसे वे अपनी निजी जीत मानते हैं. साथ ही उन लोगों के लिए करारा जवाब भी जो उनका मजाक उड़ाते थे.
चार फीट के आशीष ने अपने हुनर से जीरो में शाहरुख के किरदार बउआ सिंह को जीवंत कर दिया है. अपने रंग ढंग, भाषा और तकनीक के बल पर ये किरदार खास हो गया है. एक इंटरव्यू में आशीष ने कहा- "मेरे मजाक उड़ाए जाने से मुझे लाइफ में कुछ अच्छा करने का मोटिवेशन मिलता था. ईश्वर के अशीर्वाद से मेरी हाइट मेरे लिए सबसे बड़ा प्लस पॉइंट बन गई. मुझे लाइफ में वह सब मिला, जिसके बारे में लोग सिर्फ सपने देखते हैं. मुझे उस समय बहुत दुख होता था, जब लोग मेरा मजाक उड़ाते थे. अब वे ही लोग मेरी इज्जत करते थे, जिनके लिए मैं हंसी का पात्र था."
View this post on Instagram
जीरो
Pyaar aisa ke premiyon ke paaon zameen par nahi padte.#ZeroTomorrow
Book your tickets now: https://t.co/1P0LrWx1fl@iamsrk @AnushkaSharma #KatrinaKaif @RedChilliesEnt @cypplOfficial pic.twitter.com/B8gfSoGCFc
— AANAND L RAI (@aanandlrai) December 20, 2018
बता दें कि आशीष मैनपुरी जिले के जसमाई गांव में जन्मे हैं. वे 2009 में कन्नौज के चिबरामऊ आ गए थे. यहीं उन्होंने पढ़ाई की. इसके बाद उन्होंने छह महीने का एक्टिंग कोर्स किया और तीन भोजपुरी फिल्में की. दिल्ली में भी उन्होंने कई एक्टर्स के साथ काम किया. जीरो ने उनका करियर बदल दिया है. वे शाहरुख खान के साथ काम करके बेहद खुश हैं.
Zero Box Office Collection: टिकट खिड़की पर खत्म हुआ शाहरुख खान का जादू!
दो साल तक रहे शाहरुख की तरह
आशीष सिंह ने बताया कि वे शाहरुख जैसे दिखने, उनके जैसा एक्शन करने और बोलने के लिए 2 साल तक प्रैक्टिस करते रहे. इसके बाद उनका आत्मविश्वास बढ़ा. शाहरुख से लेकर निर्देशक आनंद एल राय तक ने उनकी तारीफ की. बता दें कि इस शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म जीरो ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 20 करोड़ और दूसरे दिन 18 करोड़ रुपए की कमाई की है.