scorecardresearch
 

Zero: रिलीज से पहले ही छा गए शाहरुख खान, ट्रेलर ने बनाया रिकॉर्ड

शाहरुख खान की फिल्म जीरो अगले महीने 21 दिसंबर को रिलीज होगी. ये बड़े बजट की फिल्म है. क्रिसमस वीक का फायदा मिलने की उम्मीद है.

Advertisement
X
जीरो में शाहरुख खान (फाइल फोटो)
जीरो में शाहरुख खान (फाइल फोटो)

Advertisement

आनंद एल राय के निर्देशन में शाहरुख खान की फिल्म "जीरो" का ट्रेलर दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. फिल्म रिलीज होने से पहले ही रिकॉर्ड तोड़ने बनाने लगी है. शाहरुख के 53वें जन्मदिन पर मुंबई में फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया था. अलग अलग प्लेटफॉर्म्स पर फिल्म का ट्रेलर लोगों को इतना पसंद आया कि इसने सर्वाधिक व्यूज का ही रिकॉर्ड ही बना डाला.

जीरो के ट्रेलर को अब तक 100 मिलियन यानी 10 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिले हैं. आनंद एल राय ने खुद इसकी जानकारी दी. रिपोर्ट्स की मानें तो इस मामले में जीरो ने ठग्स ऑफ हिंदोस्तान, रेस 3 और बाहुबली 2 जैसी फिल्मों के ट्रेलर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. रिकॉर्ड नीचे पढ़ सकते हैं.

आनंद ने लिखा, "आपने इतने सारे जीरो, ट्रेलर के पीछे लगा दिए कि यकीन ही नहीं होता. शुक्रिया इतना प्यार दिखाने के लिए."

Advertisement

26 सितंबर को रिलीज हुई आमिर खान और अमिताभ बच्चन की "ठग्स ऑफ हिंदोस्तान" के ट्रेलर को यूट्यूब पर अब तक 82 मिलियन यानी 8 करोड़ 20 लाख से ज्यादा व्यूज मिले हैं.

जीरो के ट्रेलर ने बनाए दो बड़े रिकॉर्ड

जीरो के ट्रेलर का ये रिकॉर्ड सिर्फ यूट्यूब भर का नहीं है. यूट्यूब पर जीरो के ट्रेलर को अब तक 7 करोड़ 69 लाख से ज्यादा बार देखा गया है. नीचे जो रिकॉर्ड हैं वो इंटरनेट पर अलग अलग माध्यमों पर देखे गए ट्रेलर व्यूज के आधार पर हैं.

TOH की टिकटों के दाम बढ़ने से खुश नहीं आमिर! बड़े बजट का असर

#1. पहला रिकॉर्ड: 24 घंटे में सबसे ज्यादा व्यूज

भारत के इतिहास अब तक 24 घंटे के अंदर सबसे ज्यादा बार ट्रेलर देखे जाने का रिकॉर्ड जीरो के नाम दर्ज हो गया है. पहले 24 घंटे में फिल्म को 54 मिलियन यानी 5 करोड़ 40 लाख व्यूज मिले थे.

#2. दूसरा रिकॉर्ड: 96 घंटे में सबसे ज्यादा व्यूज

दूसरे दिन भी जीरो का ट्रेलर तमाम प्लेटफॉर्म्स पर छाया रहा. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ दो दिन में 8 करोड़ 50 लाख बार ट्रेलर देखा गया. चौथे दिन ट्रेलर ने 100 मिलियन यानी 10 करोड़ व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया. सर्वाधिक व्यूज के मामले में यह आंकड़ा किसी भी भारतीय फिल्म के लिए एक रिकॉर्ड है. 96 घंटे के अंदर सबसे ज्यादा बार ट्रेलर देखने का रिकॉर्ड शाहरुख खान की जीरो के नाम दर्ज हो गया.

Advertisement

Box Office: पहले दिन कमाई के सभी रिकॉर्ड तोड़ सकती है ठग्स ऑफ हिंदोस्तान

6 साल बाद बड़े पर्दे पर तिकड़ी

एक अरसे बाद बड़े पर्दे पर शाहरुख की कोई फिल्म रिलीज हो रही है. फिल्म में किंग खान मेरठ के बुउआ सिंह का किरदार निभा रहे हैं जो कद से बौना है. करीब 6 साल बाद किसी फिल्म में शाहरुख, अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ की जोड़ी नजर आएगी. इससे पहले ये तिकड़ी "जब तक है जान" में दिखी थी.

Advertisement
Advertisement