scorecardresearch
 

फिर विवादों में फंसा शाहरुख खान का 'मन्नत'

बॉलिवुड के किंग खान शाहरुख खान इन दिनों एक बार फिर एक नए विवाद में फंस गए हें. शाहरुख के बांद्रा वेस्ट स्थित बंगले 'मन्नत' को लेकर अब नया विवाद पैदा हो गया है. इस बार 'मन्नत' के बाहर स्‍टार्स की वैनिटी वैन के लिए रैंप तैयार करवाने को लेकर विवाद सामने आया है.

Advertisement
X
फिल्‍मस्‍टार शाहरुख खान
फिल्‍मस्‍टार शाहरुख खान

बॉलिवुड के किंग खान शाहरुख खान इन दिनों एक बार फिर नए विवाद में फंस गए हैं. इस बार विवादों का कारण बना है उनका बंगला 'मन्नत'. दरअसल शाहरुख ने 'मन्नत' के बाहर अपनी वैनिटी वैन की पार्किंग के लिए रैंप तैयार करवाया है. जिसे लेकर उस इलाके में रह रहे लोगों ने नाराजगी जताई.

उन्होंने आरोप लगाया कि इस रैंप की वजह से पैदल चलने वाले लोगों को दिक्कत होती है. यही नहीं, मांउट मेरी चर्च तक जाने वाली सीढ़ियां भी ब्‍लॉक हो गई हैं.

Advertisement

लोगों ने इसकी शिकायत पिछले साल सितंबर महीने में ही की थी. लेकिन अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई. इस बार परेशान लोग बीएमसी कमिश्नर और मुख्‍यमंत्री के पास अपनी फरियाद लेकर पहुंच गए. दबाव बढ़ने के बाद बीएमसी भी कार्रवाई को तैयार हो गई है. खबर है कि जल्‍द ही 'मन्‍नत' का मुआयना करने के लिए इंजीनियर्स भेजे जाएंगे.

Advertisement
Advertisement