scorecardresearch
 

इंटरपोल के ब्रांड एंबेसडर बने शाहरुख

अब शाहरुख खान खुद अपराधियों पर पैनी नजर रखने वाली अंतरराष्ट्रीय संस्था इंटरपोल से जुड़ गए हैं.

Advertisement
X

अब शाहरुख खान खुद अपराधियों पर पैनी नजर रखने वाली अंतरराष्‍ट्रीय आपराधिक पुलिस संस्था इंटरपोल से जुड़ गए हैं.

अपराध रोकने में आम लोगों को जागरूक करने के लिए इंटरपोल ने किंग खान को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है. इंटरपोल के अभियान 'टर्न बैक क्राइम' के लिए ये सम्मान पाने वाले शाहरुख पहले भारतीय हैं.

अभियान का मकसद लोगों को ये समझाना है कि कैसे कई बार सुनियोजित अपराध का संबंध मामूली से अपराध से होता है और किस तरह से कोई आम शख्स भी अपराध रोकने में मदद कर सकता है. इंटरपोल ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है कि लोगों में जागरूकता लाने को अब सुपरस्‍टार शाहरुख्‍ा खान इंटरपोल के साथ जुड़ गए हैं.

Advertisement

शाहरुख ने कहा कि इंटरपोल के साथ जुड़ना उनके लिए सम्‍मान की बात है. शाहरुख्‍ा ने एक ट्वीट कर इंटरपोल के सेक्रेटरी जनरल रोनाल्‍ड के. नोबल का आभार जताया है. 

Shah Rukh named brand ambassador for Interpol

 


शाहरुख ने एक फोटो भी अपलोड की है जिसमें वो नोबल के साथ अपनी कलाई में 'टर्न बैक क्राइम' कैंपेन का बैंड पहने नजर आ रहे हैं.

Advertisement
Advertisement