scorecardresearch
 

इस फिल्म की असफलता ने शाहरुख खान को बनाया स्ट्रांग

सुपरस्टार शाहरुख खान की साल 2000 में आई प्रोडक्शन फिल्म 'फिर भी दिल है हिंदुस्तानी' असफल रही थी.

Advertisement
X
 शाहरुख खान
शाहरुख खान

Advertisement

सुपरस्टार शाहरुख खान की साल 2000 में आई प्रोडक्शन फिल्म 'फिर भी दिल है हिंदुस्तानी' असफल रही थी. उन्होंने कहा कि इस असफलता ने उन्हें मजबूत बनाया था. शाहरुख ने ट्वीट किया, 'यह बहुत खास थी. वह बुरी तरह असफल रही थी. लेकिन हमारी असफलता ने अजीज मिर्जा, जूही चावला और मुझे मजबूत बनाया. प्यार 'फिर भी दिल है हिंदुस्तानी'.

यह फिल्म बैनर ड्रीम्ज अनलिमिटेड के तले बनी थी, जो शाहरुख ने जूही चावला और निर्देशक अजीज मिर्जा के साथ मिलकर बनाया था. इसके बाद इसे रेड चिलीज एंटरटेंमेंट में तब्दील कर दिया गया था. 'फिर भी दिल है हिंदुस्तानी' में शाहरुख ने अजय बक्शी और जूही ने रिया बनर्जी का किरदार निभाया था, जो प्रतिद्वंद्वी समाचार चैनलों के संवाददाता थे.

सलमान नहीं इनके काम पर आंख मूंदकर भरोसा कर रही हैं कटरीना

Advertisement

अगली फिल्म में बौने के किरदार में नजर आएंगे किंग खान

इन दिनों शाहरुख आनंद एल राय निर्देशित फिल्म जीरो को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. मूवी में कि‍ंग खान का किरदार एक बौने इंसान का है.  इसी पर सोशल मीडिया पर शाहरुख की ट्रोलिंग शुरू हो गई. किसी ने कहा कि शाहरुख ने राजपाल यादव की फिल्म छीन ली है तो किसी ने कहा कि उन्हें अपनी बायोपिक के लिए पहले राहुल गांधी से अधिकार खरीदना चाहिए. एक यूजर ने लिखा है कि इसका नाम जीरो है, इसलिए इसमें सेंसर बोर्ड कोई गुणा, भाग नहीं कर पाएगा. एक यूजर ने शाहरुख की तुलना गेम्स ऑफ थ्रोन्स टीवी सीरीज के ए‍क बौने किरदार से की है.

Advertisement
Advertisement