बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन पूरे देश के लिए इंस्पिरेशन हैं. देश में लाखों लोग ऐसे हैं जो उन्हें फॉलो करते हैं. अमिताभ बच्चन कोरोना वायरस के भारत में फैलने के बाद से लगातार लोगों को इस खतरनाक वायरस से बचने और सेफ्टी मेजर्स को फॉलो करने के लिए सचेत कर रहे थे. मगर अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद जब वायरस का संक्रमण हर तरफ फैलने लगा तो अमिताभ बच्चन भी इसकी चपेट में आ गए. अब एक्टर की मदद से थोड़ा अलग अंदाज में लोगों को कोरोना वायरस के प्रति सावधान करने की कोशिश की गई है.
एक पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें अमिताभ बच्चन के मशहूर कैरेक्टर शहंशाह का बैनर लगा हुआ है और उसपर लिखा है कि ''शहंशाह बन कर बेवजह घर से बाहर ना निकलें, शहंशाह खुद भर्ती हैं. '' बता दें कि ये बैनर कौशांबी के मंझनपुर में नगर पालिका परिषद द्वारा लगाया गया है जहां बड़े यूनीक तरीके से लोगों को कोरोना वायरस के प्रति सचेत रहने के लिए कहा जा रहा है.
मशहूर एक्ट्रेस कुमकुम का निधन, मदर इंडिया-कोहिनूर जैसी फिल्मों में किया काम
दिव्या दत्ता का खुलासा, 'फाइनल होकर भी आखिरी वक्त फिल्मों से निकाला गया'
जब अमिताभ बच्चन को कोरोना हुआ तो बहुत लोगों को हैरानी हुई थी कि इतनी सावधानी बरतने के बाद अमिताभ बच्चन कोरोना की चपेट में कैसे आ गए. बैनर के जरिए यही बताने की कोशिश की गई है कि जब बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन को कोरोना वायरस हो सकता है तो साधारण लोगों में तो इस वायरस के होने की संभावना और भी ज्यादा हैं.
ऐश्वर्या-आराध्या की अस्पताल से छुट्टी
अमिताभ बच्चन की बात करें तो कोविड 19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद से वे मुंबई के नानावटी अस्पताल में एडमिट हैं. वहां पर उनके साथ उनके बेटे अभिषेक बच्चन भी हैं. इसके अलावा ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. कुछ दिन पहले सांस लेने में समस्या होने की वजह से उन्हें नानावटी हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था. अब ऐश्वर्या और आराध्या दोनों को डिस्चार्ज कर दिया गया है.