शाहिद और मीरा राजपूत कहीं भी साथ नजर आएं वे फोटोग्राफर्स की नजर से खुद को नहीं बचा सकते. हाल ही में शाहिद और मीरा बांद्रा में एक साथ नजर आए.
जिम से लौट रहा यह कपल खुद को कैमरे में कैद होने से नहीं बचा पाया. गुरुवार को शाहिद और मीरा जिम के आउटफिट में नजर आए. शाहिद ग्रे रंग की हुड पहने नजर आए और मीरा काले रंग की टी-शर्ट में नजर आईं. मीरा राजपूत और शाहिद कपूर 7 जुलाई को शादी के बंधन में बंधे. इसके अलावा 12 जुलाई केो इस कपल की रिस्पेशन में कई जानी मानी हस्तियों ने शिरकत की थी.
बॉलीवुड में इनदिनों सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बना यह कपल हनीमून के लिए वक्त नहीं निकाल पाया है क्योंकि शाहिद लगातार अपनी शूटिंग के चलते व्यस्त हैं. शाहिद इनदिनों टीवी शो 'झलक दिखला जा' के जज बने हैं और उनकी आगामी रिलीज फिल्मों में 'शानदार' और 'उड़ता पंजाब' शामिल है.