शाहिद कपूर और मीरा राजपूत शादी के बंधन में बंधने के बाद अब हनीमून मनाने लंदन चले गए हैं. शादी के ठीक बाद शाहिद के ज्यादा बिजी होने के कारण शाहिद-मीरा हनीमून पर नहीं जा सके थे.
शाहिद शादी के बाद 'झलक दिखला जा' की शूटिंग में व्यस्त हो गए थे. खबरों के अनुसार पहले शाहिद और मीरा हनीमून के लिए यूरोप जाने वाले थे लेकिन बाद में लंदन का प्लान बना.
हनीमून के कारण आने वाले 23 और 24 अगस्त को 'झलक दिखला जा ' के एपिसोड में शाहिद के ना दिखने की भी खबरें आ रही हैं. आने वाले उस एपिसोड में सलमान खान के साथ अथिया शेट्टी और सूरज पंचोली अपनी फिल्म 'हीरो' को प्रमोट करते हुए नजर आएंगे.