scorecardresearch
 

शाहिद ने सोनाक्षी के लिए खरीदी साड़ी

शाहिद कपूर हाल ही में अपनी सह-कलाकार सोनाक्षी सिन्हा के साथ अहमदाबाद गए थे. वहां मॉल में शाहिद ने एक बेहद ही खूबसूरत साड़ी खरीदी और उसे सोनाक्षी सिन्हा को तोहफे में दे दिया.

Advertisement
X
शाहिद के साथ सोनाक्षी
शाहिद के साथ सोनाक्षी

शाहिद कपूर हाल ही में अपनी सह-कलाकार सोनाक्षी सिन्हा के साथ अहमदाबाद गए थे. वे असल में वहां अपनी आने वाली फिल्म र…राजकुमार के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे. प्रमोशन के दौरान वे एक मॉल में भी गए थे. मॉल में शाहिद की नजर एक साड़ी की दुकान पर पड़ी जहां जाकर उन्होंने एक बेहद ही खूबसूरत साड़ी खरीदी. वह साड़ी उन्होंने खासतौर से सोनाक्षी के लिए खरीदी और उन्हें तोहफे में दे दी.

Advertisement

शाहिद का मानना है कि साड़ी में हर लड़की खूबसूरत लगती है और उनके हिसाब से आज की पीढ़ी में अगर किसी पर सबसे ज्यादा साड़ी जंचती है तो वो सोनाक्षी हैं. गुजराती साड़ियां काफी सुन्दर भी होती हैं, इसलिए वे उन्हें खासतौर से भेंट देना चाहते थे. शाहिद ने कहा, “औरतें साड़ी में बहुत ही हसीन लगती हैं. मैं दिल से पूरी तरह पारंपरिक हूं और किसी भी औरत के लिए उसके खुद के कल्चर को गले लगाने से बढ़िया कुछ और नहीं हो सकता है.”

Advertisement
Advertisement