शाहिद कपूर के इश्क के किस्से अकसर किसी न किसी हीरोइन के साथ सामने आते रहते हैं. इसमें कभी जैक्लीन फर्नांडिज का नाम जुड़ जाता है तो कभी सोनाक्षी सिन्हा का. लेकिन हाल ही में शाहिद कपूर के रिचा चड्ढा के साथ प्रेम की खबरें आग की तरह फैली थीं. इन खबरों का शाहिद से जुड़े सूत्रों और उनकी टीम ने खंडन किया है.
उनसे जुड़े सूत्र बताते हैं कि शाहिद रिचा को जानते भी नहीं हैं और दोनों की मुलाकात अवॉर्ड समारोह के अलावा और कहीं नहीं हुई है. शाहिद इन दिनों हैदर की शूटिंग की अपनी थकान को दोस्तों के साथ मिलकर उतार रहे हैं और अपनी अगली फिल्म के लिए तैयारियों में जुटे हैं.
सूत्र बताते हैं, ‘शाहिद हमेशा मस्ती के मूड में रहते हैं और वे एकदम बिंदास बंदे हैं. वे रिचा को नहीं जानते और वे हर किसी से बहुत ही प्रेम व आदर से पेश आते हैं, ऐसे में इस लिंकअप की बात पूरी तरह से गलत है.’ चलिए बाकी बातें समय आने पर सामने आ ही जाएंगी.