scorecardresearch
 

शाहिद कपूर ने शेयर की शादी के बाद पत्नी मीरा संग पहली सेल्फी

आज (7जुलाई) का दिन शाहिद और उनकी पत्नी मीरा राजपूत के नाम है. यह कपल आज (7 जुलाई)को शादी के बंधन में बंध चुका है.

Advertisement
X
Shahid Kapoor and Mira Rajput
Shahid Kapoor and Mira Rajput

आज (7जुलाई) का दिन शाहिद और उनकी पत्नी मीरा राजपूत के नाम है. यह कपल आज (7 जुलाई) को शादी के बंधन में बंध चुका है.

Advertisement

सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के इस न्यूली मैरिड कपल की शादी समारोह की तस्वीरों का जैसे हुजूम लग गया है. इसी बीच शाहिद ने भी अपने फैन्स के लिए अपनी और मीरा की एक साथ ली गई सेल्फी पहली बार शेयर की है. शाहिद कपूर ने शादी समारोह के दौरान ली गई यह सेल्फी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है.

 

#hitched

A photo posted by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on

देखें शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की शादी की फुल कवरेज:

1. देखें शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की शादी का एलबम

2 देखिए शाहिद-मीरा की शादी की पहली तस्वीर

3.शाहिद कपूर ने दिल्ली में मीरा राजपूत से रचाई शादी

4.शाहिद की शादी के बारे में वो सब कुछ जो आप जानना चाहते हैं.

5. 6 लाख किराए वाले प्रेसिडेंशियल सुइट में रहेंगे शाहिद

Advertisement
Advertisement