scorecardresearch
 

'पद्मावती' में काम करने के लिए शाहिद कपूर ने संजय लीला भंसाली के सामने रखीं ये शर्तें

संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' के दूसरे हीरो की तलाश आखिरकार खत्म हुई. खबर है कि शाहिद कपूर फिल्म में दीपिका पादुकोण के पति के रोल में नजर आएंगे और फिल्म के लिए शाहिद ने संजय लीला भंसाली के सामने कुछ शर्तें भी रखी हैं.

Advertisement
X
शाहिद कपूर
शाहिद कपूर

Advertisement

संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' के दूसरे हीरो की तलाश आखिरकार खत्म हुई. रिपोर्ट्स की मानें तो शाहिद कपूर ने फिल्म के लिए लंबी-चौड़ी शर्तों के साथ हां कर दी है.

पहले ये खबरें भी आ रही थी कि इसमें विकी कौशल को भी लिया जा सकता है लेकिन लगता है, बात बनी नहीं और शाहिद को फिल्म में लेने का फैसला किया गया. शाहिद हाल ही में पिता बने हैं इसलिए उन्होंने फिल्म के मेकर्स को बता दिया है कि वो कुछ महीनों बाद ही शूटिंग के लिए उपलब्ध होंगे क्योंकि अभी वो अपना पूरा वक्त अपनी पत्नी मीरा और बेटी के साथ बिताना चाहते हैं.

बता दें कि शाहिद फिल्म में दीपिका पादुकोण के पति राजा रावल रत्न सिंह का किरदार निभाएंगे. फिल्म में रणवीर सिंह अलाउद्दीन खिलजी के रोल में दिखेंगे. फिल्म में संजय के फेवरेट स्टार्स दीपिका-रणवीर के होने से शाहिद ने संजय से कहा है कि उनका रोल फिल्म में दमदार होना चाहिए.

Advertisement

बता दें कि संजय लीला भंसाली और शाहिद कपूर पहली बार साथ काम कर रहे हैं. 'हैदर' और 'उड़ता पंजाब' में शाहिद की एक्टिंग की बहुत तारीफ हुई थी. खबरें ये भी आ रही हैं कि रणवीर और शाहिद की जिम सेशन के दौरान अच्छी बॉन्डिंग हो रही है.

Advertisement
Advertisement