scorecardresearch
 

'उड़ता पंजाब' में साथ आएंगे शाहिद-करीना?

शाहिद कपूर और करीना कई साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर साथ नजर आ सकते हैं. 'डेढ़ इश्क़िया' फेम डायरेक्टर अभिषेक चौबे इन दोनों को लेकर 'उड़ता पंजाब' पंजाब बनाने जा रहे हैं.

Advertisement
X
Kareena and Shahid Kapoor
Kareena and Shahid Kapoor

शाहिद कपूर और करीना कई साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर साथ नजर आ सकते हैं. 'डेढ़ इश्क़िया' फेम डायरेक्टर अभिषेक चौबे इन दोनों को लेकर 'उड़ता पंजाब' पंजाब बनाने जा रहे हैं, जिसमें आलिया भट्ट भी अहम भूमिका निभाने जा रही हैं.

Advertisement

वैसे करीना और शाहिद फिल्म में साथ जरूर आ रहे हैं, लेकिन रहेंगे अलग-अलग ही. खबर है कि करीना का फिल्म में बहम किरदार होगा और शाहिद की जोड़ी आलिया के साथ बनेगी. आलिया और शाहिद 'शानदार' में भी साथ काम कर रहे हैं.

कभी बॉलीवुड के सबसे फेमस लव बर्ड्स रहे करीना और शाहिद आखिरी बार 'मिलेंगे-मिलेंगे' में सिल्वर स्क्रीन पर साथ नजर आए थे.

Advertisement
Advertisement