इन दिनों आलिया भट्ट और शाहिद कपूर अपनी आने वाली फिल्म 'शानदार' को देश के कई शहरों में प्रमोट करते नजर आ रहे हैं. हाल ही में आलिया भट्ट और शाहिद गुजरात के शहर अहमदाबाद फिल्म प्रमोशन के लिए पहुंचे. इस दौरान दोनों स्टार्स ने गरबा का खूब लुत्फ उठाया और खेला भी.
आलिया भट्ट और शाहिद कपूर ने गरबा डांसर्स के साथ गरबा भी खेला. आलिया और शाहिद ने गरबा के सभी स्टेप्स किए और इस डांस का वीडियो आलिया ने अपने फैन्स के साथ भी शेयर किया. आलिया ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया. आलिया और शाहिद इस वीडियो में ट्रेडिशनल ड्रेस पहने गरबा करते नजर आ रहे हैं.
आलिया और शाहिद स्टारर फिल्म 'शानदार' 22 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है.