scorecardresearch
 

आलिया भट्ट और शाहिद ने अहमदाबाद में खेला गरबा, देखें वीडियो

इन दिनों आलिया भट्ट और शाहिद कपूर अपनी आने वाली फिल्म 'शानदार' को देश के कई शहरों में प्रमोट करते नजर आ रहे हैं. हाल ही में आलिया भट्ट और शाहिद गुजरात के शहर अहमदाबाद फिल्म प्रमोशन के लिए पहुंचे. इस दौरान दोनों स्टार्स ने गरबा का खूब लुत्फ उठाया और खेला भी.

Advertisement
X
आलिया भट्ट और शाहिद कपूर
आलिया भट्ट और शाहिद कपूर

इन दिनों आलिया भट्ट और शाहिद कपूर अपनी आने वाली फिल्म 'शानदार' को देश के कई शहरों में प्रमोट करते नजर आ रहे हैं. हाल ही में आलिया भट्ट और शाहिद गुजरात के शहर अहमदाबाद फिल्म प्रमोशन के लिए पहुंचे. इस दौरान दोनों स्टार्स ने गरबा का खूब लुत्फ उठाया और खेला भी.

Advertisement

आलिया भट्ट और शाहिद कपूर ने गरबा डांसर्स के साथ गरबा भी खेला. आलिया और शाहिद ने गरबा के सभी स्टेप्स किए और इस डांस का वीडियो आलिया ने अपने फैन्स के साथ भी शेयर किया. आलिया ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया. आलिया और शाहिद इस वीडियो में ट्रेडिशनल ड्रेस पहने गरबा करते नजर आ रहे हैं.

Garba nights in Ahemdabad!!!! #Shaandaar #ShaandaarPromotions

A video posted by Alia (@aliaabhatt) on

आलिया और शाहिद स्टारर फिल्म 'शानदार' 22 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है.

Advertisement
Advertisement