बिग बॉस नौ के वीकेंड एपिसोड में शानदार फिल्म की जोड़ी शाहिद कपूर और आलिया भट्ट नजर आएंगे. घर में चल रहे तनाव भरे माहौल के बीच दोनों कुछ राहत लेकर आएंगे. दोनों घर में जाएंगे और घर के सदस्यों से बात करेंगे और उनके साथ दिलचस्प गेम भी खेलेंगे.
शाहिद और आलिया घर के सदस्यों को एक-दूसरे को दिलचस्प टाइटल देने के लिए कहेंगे जहां अरविंद को 'सोया जिनी' नाम मिलेगा तो रॉशेल को 'हॉटेस्ट गर्ल' का और कीथ को 'हॉटेस्ट गाइ' का टाइटल मिलेगा. मंदाना और कीथ को बेस जोड़ी का खिताब मिलेगा.
फिर शाहिद और आलिया को स्टेज पर सलमान के साथ बात करते देखा जा सकेगा. सलमान गार्डन में शाहिद और आलिया से मिलेंगे और उनकी फिल्म के बारे में बात करेंगे. शाहिद लगातार तीसर बार लगातार फर्स्ट एविक्शन एपिसोड में शामिल होंगे. फिर शुरू होगी घर के सदस्यों के साथ सलमान की बातचीत और फिर गर्माएगा माहौल.