अभिनेता शाहिद कपूर और आलिया भट्ट जल्द ही अहमदाबाद जाकर डांडिया करते हुए नजर आएंगे. अपने फिल्म 'शानदार' के प्रमोशन के लिए शाहिद और आलिया अब अहमदाबाद जाएंगे.
अपनी फिल्म 'शानदार' की प्रमोशन में व्यस्त शाहिद और आलिया भट्ट दिल्ली और बेंगलुरु के बाद अब अहमदाबाद जाने वाले हैं और वहां नवरात्र के महोत्सव के दौरान डांडिया रास करते हुए अपनी फिल्म का प्रचार करेंगे. दोनों एक्टर्स अहमदाबाद में 'रास गरबा' नाइट्स में लोगों के साथ डांडिया करते हुए नजर आएंगे.
विकास बहल की 'क्वीन' के बाद यह अगली फिल्म है, वहीं 'हैदर' जैसी सफल फिल्म के बाद शाहिद और 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' जैसी हिट फिल्म के बाद आलिया भट्ट पहली बार एक दूसरे के साथ किसी फिल्म में नजर आने वाले हैं.
शानदार आने वाली 22 अक्टूबर को दशहरे के मौके पर रिलीज होगी.