शाहिद कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म 'शानदार' का नया गाना 'नजदीकियां...' रिलीज हो गया है. इस गाने को ब्लैक एंड व्हाइट थीम पर फिल्माया गया है. इस फिल्म में यह इकलौता रोमांटिक गाना है. इस फिल्म का यह तीसरा गाना है. इससे पहले 'गुलाबो' और 'शाम शानदार' गाना रिलीज हो चुका है.
'नजदीकियां' गाने में शाहिद और आलिया की शानदार कैमेस्ट्री देखने को मिल रही है. इस गाने का फर्स्ट लुक बुधवार सुबह जारी किया गया था. शानदार के ऑफिशियल फेसबुक पेज पर 'कमिंग सून' करके इस गाने का फर्स्ट लुक जारी किया गया. जिसके थोड़ी देर बाद ही गाना भी लॉन्च कर दिया गया . शाहिद ने इंस्टाग्राम पर इस गाने की एक फोटो शेयर की है. आलिया ने ट्विटर पर इस गाने को शेयर भी किया. करण जौहर ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर ये गाना शेयर किया.
Love makes you want to stop time and kheeeeecho your moment ;) in short, slow dance ;) #Nazdeekiyaan from #Shaandaar http://t.co/ubwRocltZz
— SHAANDAAR Alia (@aliaa08) September 29, 2015
Old world charm....new age lovers....ageless romance....doesn't get more #Shaandaar than this....#Nazdeekiyaan http://t.co/eWV2bSNKfx
— Karan Johar (@karanjohar) September 29, 2015
ब्लैक एंड व्हाइट के अलावा इस गाने की एक कलर फोटो भी शेयर की गई है. यह फिल्म 22 अक्टूबर को रिलीज होगी.देखें वीडियो...