एक बार फिर से करीना कपूर खान और शाहिद कपूर एक साथ एक ही मंच पर देखे जाएंगे. दरअसल करीना कपूर खान और सलमान खान जल्द ही 'बजरंगी भाईजान' के प्रमोशन के लिए 'झलक दिखला जा रिलोडेड' के सेट पर जाएंगे और वहां करीना का सामना फिर से शाहिद कपूर से होगा.
वैसे आपको बता दें कि जल्द ही शाहिद की शादी भी होने वाली है . खबरों के मुताबिक वहां करीना, प्रियंका और विद्या को निमंत्रण नहीं दिया गया है.
शाहिद और करीना पिछली बार फिल्म 'जब वी मेट' में एक साथ देखे गए थे फिर फिल्म 'मिलेंगे मिलेंगे' रिलीज हुई थी और इन दिनों 'उड़ता पंजाब' फिल्म में दोनों साथ हैं लेकिन स्क्रीन स्पेस शेयर नहीं करने वाले हैं.
अब झलक के मंच पर दोनों के बीच होने वाली बातचीत को देखना काफी दिलचस्प होगा.