scorecardresearch
 

शाहिद ने मीरा के साथ बिताए खूबसूरत पल, शेयर की सेल्‍फी

शाहिद कपूर ने भले ही मीरा के साथ शादी लोगों की नजरों से दूर होकर की हो, लेकिन वह अपना रोमांटिक अंदाज छिपाने में जरा भी नहीं हिचकते.

Advertisement
X
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत

Advertisement

शाहिद कपूर ने भले ही मीरा के साथ शादी लोगों की नजरों से दूर होकर की हो, लेकिन वह अपना रोमांटिक अंदाज छिपाने में जरा भी नहीं हिचकते. शाहिद ने क्रिसमस के मौके पर पत्नी संग अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की.

शाहिद ने क्रिसमस के दो दिन बाद यह तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'सैंटा के साथ खुशियों के पल.' इस तस्वीर में मीरा ने रेड कलर की ड्रेस पहनी है.

With my Santa #happyholidays

A photo posted by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on

शाहिद ने इससे पहले ट्वीट कर कहा था कि उन्हें शादी में पूरा यकीन है और यह हर इंसान की जिंदगी का एक खूबसूरत पल होता है.

Advertisement
Advertisement