scorecardresearch
 

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत ने रखा अपनी बेटी का नाम

बेटी के पेरेंट्स बने बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा कपूर ने बेटी का नाम तय कर लिया है. मीरा ने 26 अगस्त की शाम को बेटी को जन्म दिया था.

Advertisement
X
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत

Advertisement

शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने हाल ही में बेटी को जन्म दिया है. मीरा और शाहिद अब अपनी नन्ही परी को अस्पताल से घर भी ला चुके हैं जिसकी कई तस्वीरें भी सामने आईं हैं.

शाहिद के ट्विटर पर बेटी के जन्म की खबर देने के बाद से ही शाहिद के फैंस बहुत खुश हैं और वो अपनी खुशी का इजहार ट्विटर के जरिए करते रहे हैं. किसी भी सेलेब्रिटी के पेरेंट्स बनने के बाद फैंस को बेसब्री ये जानने की इच्छा होती है कि बेबी का नाम क्या होगा.

एक वेबसाइट के मुताबिक, शाहिद और मीरा ने अपनी बेटी का नाम रख लिया है. बेबी गर्ल का नाम शाहिद और मीरा के नाम का मिक्स्चर है. शाहिद-मीरा ने अपनी बेटी का नाम 'मीशा'(Misha) रखा है. यह मीरा के नाम के पहले दो अक्षर 'Mi' और शाहिद के नाम के शुरुआती तीन अक्षरों 'Sha' से मिलकर बना है.

Advertisement

बता दें कि पिछले साल जुलाई में शाहिद और मीरा शादी के बंधन में बंधे थे. संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' की शूटिंग शुरू करने वाले हैं. इस फिल्म में वह दीपिका पादुकोण के पति के किरदार में नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement