scorecardresearch
 

शाहिद के बेटे की क्यूट फोटो वायरल, दिखीं मां-बेटे की बॉन्डिंग

शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अपना ज्यादातर समय परिवार के साथ बिताती हैं.

Advertisement
X
बेटे जैन के साथ मीरा राजपूत फोटो इंस्टाग्राम
बेटे जैन के साथ मीरा राजपूत फोटो इंस्टाग्राम

Advertisement

शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अपना ज्यादातर समय परिवार के साथ बिताती हैं. इसके साथ ही वह सोशल मीडिया पर तस्वीरें भी शेयर करती रहती है. हाल ही में मीरा ने बेटे जैन के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. तस्वीर में जैन बहुत क्यूट लग रहा है. इस तस्वीर को 3 लाख 82 हजार लोगों ने लाइक किया है. कैप्शन में मीरा ने लिखा- स्मॉल वंडर. तस्वीर में मां- बेटे की बॉन्डिंग साफ दिख रही है.

बता दें कि पिछले साल के 5 सितंबर को मीरा ने बेटे जैन को जन्म दिया था. दोनों की 2 साल की बेटी भी हैं जिसका नाम उन्होंने मीशा रखा है. इंस्टाग्राम पर Ask Me A Question' सेशन के दौरान बताया था कि उन्होंने जैन के आने से पहले किस तरह से मीशा को तैयार किया था. उन्होंने बताया था- ''हमने मीशा से जैन के बारे में खूब सारी बातें की. उसे कई कहानियां पढ़कर सुनाई जिसमें Topsy and Tim और The New Baby  मीशा के फेवरेट बन गए थे.'' उन्होंने आगे बताय था कि हम यह सुनिश्चित करना चाहते कि वह अपने छोटे भाई की परवरिश में खुद भी शामिल हो जाए.

View this post on Instagram

Small wonder ✨

A post shared by Mira Rajput Kapoor (@mira.kapoor) on

View this post on Instagram

Zizi I decided to wear your T-shirt cause it’s still a bit big for you. It fits and I think I’m going to keep it #sharingiscaring #lifeintechnicolor

Advertisement

A post shared by Mira Rajput Kapoor (@mira.kapoor) on

वर्क फ्रंट की बात करें को शाहिद कपूर कबीर सिंह फिल्म में नजर आने वाले हैं. हाल ही में इसकी शूटिंग खत्म हुई है. यह तेलुगू फिल्म अर्जुन रेड्डी की हिंदी रीमेक है. इसका निर्देशन संदीप वांगा ने किया है. इसमें शाहिद के अपोजिट कियारा आडवाणी नजर आएंगी. फिल्म की कहानी एक शराबी सर्जन पर आधारित है जो पत्नी के किसी और से शादी करने के बाद खुद को बर्बाद करना शुरू करने देता है. शाहिद कपूर इससे पहले बत्ती गुल मीटर चालू में नजर आए थे. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. फिल्म का निर्देशन श्री नारायण सिंह ने किया था.

Advertisement
Advertisement