बॉलीवुड सूत्रों के मुताबिक हैदर की अपार सफलता के बाद डायरेक्टर विशाल भारद्वाज ने श्रद्धा कपूर और शाहिद कपूर की जोड़ी को रिपीट करने का फैसला किया है. इन दोनों को विशाल की फिल्म ‘कमीने’ के सीक्वल ‘कमीने 2’ में कास्ट किया जा सकता है.
कमीने में शाहिद कपूर का डबल रोल था और उनकी हीरोइन थीं प्रियंका चोपड़ा. हालांकि शाहिद और श्रद्धा के बिजी शेड्यूल को देखते हुए ऐसा लगता है कि यह सीक्वल दो तीन साल से पहले सामने नहीं आ पाएगा.
शाहिद कपूर फिलहाल दो फिल्मों ‘फर्जी’ और ‘शानदार’ में व्यस्त हैं. उधर श्रद्धा कपूर वरुण धवन के अपोजिट ‘एबीसीडी 2’ में काम कर रही हैं. इस फिल्म को कोरियाग्राफर रेमो डिसूजा डायरेक्ट कर रहे हैं.