बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने बुधवार को अपने पहले बेटे को जन्म दिया. यह उनका दूसरा बच्चा था. इससे पहले शाहिद के पास 2 साल की बेटी है जिसका नाम मीशा कपूर है. शाहिद के घर में दूसरी बार किलकारियां गूंजने के बाद उनके तमाम फैन्स और शुभचिंतकों की ओर से उन्हें शुभकामनाएं मिलनी शुरू हो गईं. सोनम कपूर ने भी उन्हें ट्विटर पर शुभकामनाएं दीं.
सोनम ने अपने ट्वीट में लिखा, "परिवार में जुड़े एक नए सदस्य के लिए शुभकामनाएं शाहिद और मीरा. अब क्यूट मीशा को खेलने के लिए एक भाई मिल गया है." सोनम के इस ट्वीट पर शाहिद ने जवाब देते हुए लिखा, "तुम कब खुशखबरी दे रही हो? शुक्रिया सोनम. बहुत सारा प्यार." हालांकि शाहिद के इस ट्वीट पर सोनम ने कोई जवाब नहीं दिया.
When you following suite ☺️ Thank you Sonam. Loads of love. https://t.co/zzlRfHjyFL
— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) September 7, 2018
मालूम हो कि सोनम कपूर और आनंद आहूजा की तरफ से अब तक कोई खुशखबरी नहीं आई है और फैन्स इस कपल की तरफ से मिलने वाली गुड न्यूज को लेकर उत्साहित हैं. शाहिद कपूर ने अपने दूसरे बच्चे का नाम जैन रखा है. उन्होंने ट्वीट कर फैन्स को अपने बच्चे का नाम बताया. उन्होंने लिखा, "जैन कपूर यहां आ गया है अब परिवार पूरा है. सभी को शुभकामनाएं और आशीर्वाद के लिए शुक्रिया. हम आनंदित हैं. सभी को प्यार."