scorecardresearch
 

बॉलीवुड की इन फिल्मों में अपनी दमदार परफॉरमेंस से शाहिद कपूर ने कमाया नाम

शाहिद कपूर बॉलीवुड के सबसे फेमस एक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने फिल्म इश्क विश्क से साल 2003 में अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. शाहिद को फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा बने हुए लगभग 16 साल हो चुके हैं और इन सालों में उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई है.

Advertisement
X
शाहिद कपूर
शाहिद कपूर

Advertisement

शाहिद कपूर बॉलीवुड के सबसे फेमस एक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने फिल्म इश्क विश्क से साल 2003 में अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. शाहिद को फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा बने हुए लगभग 16 साल हो चुके हैं और इन सालों में उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई है. शाहिद ने अपने करियर में कई अच्छी और बुरी फिल्मों में काम किया है. एक चॉकलेट बॉय की इमेज के साथ इंडस्ट्री में कदम रखने वाले शाहिद अब एक मंझे हुए स्टार है और अपनी परफॉरमेंस से दर्शकों के दिल खुश करते रहते हैं.

शाहिद ने बॉलीवुड फिल्मों में एक से बढ़कर एक बेमिसाल परफॉरमेंस दी हैं. उनके किरदारों को जनता ने खूब पसंद भी किया. आइये आपको बताते हैं शाहिद की बॉलीवुड में दी बेस्ट परफॉरमेंस के बारे में -

हैदर

ये शाहिद कपूर के करियर का सबसे मुश्किल रोल था. इस बात को जनता ने तो माना ही साथ में शाहिद कपूर ने भी माना. इस फिल्म की कहानी अंग्रेजी के मशहूर लेखक शेक्सपियर के नाटक हैमलेट पर आधारित थी. शाहिद ने इस फिल्म में बेहतरीन परफॉरमेंस दी थी. तब्बू, के के मेनन और इरफान खान जैसे जबरदस्त एक्टर्स के बीच शाहिद की परफॉरमेंस इतनी जबरदस्त थी कि इस फिल्म को ‘कल्ट’ का दर्जा मिला. इसके लिए शाहिद को बेस्ट एक्टर का अवार्ड भी मिला. इस फिल्म को आज भी उनकी बेस्ट फिल्म माना जाता है. 

Advertisement

कमीने

चॉकलेट बॉय की इमेज से जिस फिल्म ने शाहिद कपूर को बाहर निकाला था वो थी फिल्म कमीने. डायरेक्टर विशाल भरद्वाज की इस फिल्म में शाहिद ने दो जुड़वा भाईयों का रोल निभाया था. ये दोनों ही किरदार एक दूसरे से अलग थे और इन दोनों को ही उन्होंने बखूबी निभाया था. जनता और आलोचकों को उनका ये रोल बेहद पसंद आया था.

उड़ता पंजाब

ड्रग्स की लत से जूझते रॉकस्टार के रोल को शाहिद ने इतने बढ़िया तरीके से निभाया था कि इस फिल्म के लिए उनके चर्चे हर तरफ हुए और क्रिटिक्स से लेकर ऑडियंस और बॉलीवुड के उनके दोस्त तक इस रोल से खुश हो गए. इस फिल्म में शाहिद के लुक को इतना पसंद किया गया कि बहुत से यंग लड़कों ने इसे फॉलो भी किया. फिल्म उड़ता पंजाब के लिए शाहिद को फिल्मफेयर का बेस्ट एक्टर (क्रिटिक्स चॉइस) अवार्ड मिला था.

पद्मावत

शाहिद के करियर के सबसे चैलेंजिंग रोल्स में से एक पद्मावत भी था. इस फिल्म के लिए उन्होंने तलवारबाजी और राजस्थान के मिक्स मर्शिअल आर्ट्स और मर्दानी खेल के बेसिक्स को सीखा था. पद्मावत में यूं तो रणवीर सिंह ने अपनी परफॉरमेंस से सभी के छक्के छुड़ा दिए थे लेकिन शाहिद कपूर ने उन्हें तगड़ी टक्कर दी थी. इस फिल्म में अपने काम के लिए उन्हें खूब सराहना भी मिली थी.

Advertisement

कबीर सिंह

एक और रोल जो शाहिद कपूर के सबसे मुश्किल रोल्स में से एक माना जा रहा है. शाहिद ने फिल्म अर्जुन रेड्डी के हिंदी रीमेक कबीर सिंह में एक शराबी और नशेड़ी डॉक्टर की भूमिका में सभी का दिल जीत लिया. उनका गुस्सा, प्यार और पागलपन सबकुछ कमाल था. इस फिल्म में शाहिद को अपने काम के लिए काफी सराहना भी मिल रही है.

Advertisement
Advertisement