scorecardresearch
 

14 साल बाद... क्या 'रंगून' दिला पाएगी शाहिद को 100 करोड़ क्लब में एंट्री

फिल्मों के लिए शाहिद कपूर को तारीफ भले ही खूब मिली हो लेकिन 14 साल के करियर में उनके खाते में 100 करोड़ कमाने वाली एक भी फिल्म नहीं है. तो क्या 'रंगून' के साथ यह साल शाहिद के लिए कोई खुशखबरी लाएगा...

Advertisement
X
शाहिद कपूर
शाहिद कपूर

Advertisement

फिल्म स्टार्स 100 करोड़ से हटकर कमाई के मामले में अब 400 करोड़ क्लब तक पहुंच रहे हैं. वहीं शाहिद कपूर के नाम एक रिकॉर्ड है. इंडस्ट्री में 14 साल बिताने के बावजूद शाहिद के खाते में एक भी 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म नहीं है.

Film Review: देश प्रेम और प्रेम त्रिकोण के बीच झूलती 'रंगून'

भले ही उनकी फिल्मों को खूब तारीफ मिलती हो लेकिन ये कड़वा सच भी शाहिद कपूर के करियर का एक पहलू है. यही नहीं, शाहिद की अभी तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म रही है 'आर राजकुमार'. इस फिल्म ने करीब 64 करोड़ की कमाई की थी. जी, इससे ये भी जाहिर है, 100 करोड़ तो दूर शाहिद की कोई भी फिल्म अभी तक 70 करोड़ की कमाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई है.

Advertisement

कंगना बोलीं- 'रंगून' है सशक्त महिला की कहानी

ये हैं शाहिद की सबसे ज्यादा कमाई वाली टॉप 5 फिल्में -

आर... राजकुमार (2013) 64 करोड़
हैदर (2014) 58.30 करोड़
उड़ता पंजाब (2016) 59.60 करोड़
कमीने (2009) 43 करोड़
शानदार (2015) 42 करोड़
'रंगून' की पब्लिसिटी और कॉन्सेप्ट को देखते हुए उम्मीद है कि इसको ठीकठाक ओपनिंग मिलेगी. अनुमानित आंकड़ा 10 करोड़ का है. अब देखते हैं कि 'रंगून' के साथ शाहिद का करियर क्या कोई नई करवट लेता है या नहीं!

Advertisement
Advertisement