ट्विटर पर शाहिद कपूर और उनकी बेटी मीशा की तस्वीरें वायरल होने के बाद अब एक बार फिर उन्होंने अपने फैंस को सरप्राइज दिया है. और हां इस बार यह सरप्राइज खासकर अपनी लेडी फैंस का दिल दोबारा जीतने की मकसद से दिया गया है, जिनका दिल शाहिद और मीरा की फोटोज देखकर टूट गया था. शाहिद ने ट्विटर पर अपनी एक सेक्सी टॉपलेस फोटो साझा की है.
इस फोटोज के अपलोड होते साथ ही शाहिद के फैंस तुरंत उसे लाइक्स और शेयर करने लगे. शाहिद की इस फोटो का जलवा ऐसा था कि लड़के भी उनकी प्रशंसा करते नहीं थक रहे हैं.#NewProfilePic pic.twitter.com/j9SVfbdl9f
— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) August 19, 2017
लगाई नई डीपी
शाहिए ने अपनी यह टॉपलेस फोटो डीपी लगाई और बस #newprofilepic लिखकर इसे अपलोड किया है. इस फोटो में शाहिद जहां आराम से लेटे हुए हैं, वहीं फोटो अपलोड होने के बाद ट्विटर पर तुफान आ गया. इस फोटो पर आए कमेंट को पढ़कर शाहिद जरूर खुश होंगे. इस फोटो में आप साफ देख सकते हैं कि शाहिद कुछ नहीं कर रहे हैं बस लेटे हुए हैं, फिर भी इस फोटो ने ट्विटर पर कोहराम मचा दिया है.
इससे पहले शाहिद ने पत्नी मीरा राजपूत और बेटी मीशा के साथ फोटो साझा की थी. बेटी मीशा के साथ वाली फोटो को काफी पसंद किया गया था. फोटो में बाप-बेटी की जोड़ी पार्क में खेलती दिखाई दे रही थी. इसमें मीशा का चेहरा दिखाई नहीं दे रहा था, जबकि शाहिद के एक्सप्रेशन्स देखने लायक थे. ऐसे में शाहिद शादी के बाद भी फैन्स को सोशल मीडिया के जरिए निराश नहीं कर रहे हैं. फोटो अपलोड से अब तक 8 हजार लाइक मिल चुके थे.फैंस ने इस तरह के किए कमेंट्स :
on that time I was like this pic.twitter.com/E0Dilauh3l
— fatemeh.sh (@fatemeh33243) August 19, 2017
WE'RE SCREAMING. 🔥🔥🔥😱😱😱😨
— Shahid's Pakistan FC (@ShahidsPakFC) August 19, 2017
— ريمَا. (@Remadhawan) August 19, 2017
awww!!! Long time!! Looking fabulous!!! 😍😍😍
— ritika sharma (@ritika29111991) August 19, 2017
Wow♥ looking hot
— Sumaia Akter (@SumaiaAkter8) August 20, 2017