scorecardresearch
 

डांस में शाहिद को कड़ी टक्कर दे रहे हैं भाई ईशान, देखें VIDEO

शाहिद कपूर को बॉलीवुड के बेहतरीन डांसर्स में से एक माना जाता है, लेकिन लगता है अब उनके भाई ईशान खट्टर से उन्हें तगड़ा कॉम्पटिशन मिलने वाला है. दरअसल ईशान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो शानदार डांस मूव्ज दिखाते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
शाहिद कपूर, ईशान खट्टर
शाहिद कपूर, ईशान खट्टर

Advertisement

शाहिद कपूर को बॉलीवुड के बेहतरीन डांसर्स में से एक माना जाता है, लेकिन लगता है अब उनके भाई ईशान खट्टर से उन्हें तगड़ा कॉम्पटिशन मिलने वाला है. दरअसल ईशान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो शानदार डांस मूव्ज दिखाते नजर आ रहे हैं.

ईशान का डांस शाहिद के डांस को टक्कर दे रहा है. हालांकि दोनों के डांस मूव्ज में बहुत समानताएं भी हैं. देखिए ईशान का डांस वीडियो.

Things got freaky last night with Nicolas Jaar and unfiltered banter 😄 Thank you for the partayy @shareenmantri you legend! 🎵Mi Mujer - Nicolas Jaar🔊

A post shared by Ishaan Khatter (@ishaan95) on

आपको बता दें कि ईशान जल्द फिल्म 'बियोंड द क्लाउड्स' से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. फिल्म को मीजिद मजीदी डायरेक्ट करेंगे. इसे लंदन फिल्म फेस्टिवल में दिखाया जा चुका है. इसके बाद ईशान मराठी फिल्म 'सैराट' के हिंदी रीमेक में भी नजर आएंगे. फिल्म में उनके साथ श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर हैं. इस फिल्म से जाह्नवी कपूर बॉलीवुड में एंट्री करेंगी.

Advertisement

LUNCH DATE पर शाहिद के भाई के साथ दिखीं जाह्नवी कपूर, PHOTOS

ईशान और जाह्नवी को अक्सर लंच या डिनर डेट पर साथ देखा जाता है. 7 नवंबर को दोनों को लंच डेट पर बांद्रा में स्पॉट किया गया था. इससे पहले भी इन दोनों को मूवी डेट पर देखा जा चुका है. इन दोनों के अफेयर की अफवाहें भी खूब उड़ी हैं.

ईशान खट्टर के साथ रेस्टोरेंट गईं जाह्नवी कपूर, कैमरे से बचने के लिए दोनों निकले अलग-अलग

जाह्नवी-ईशान की इस फिल्म की शूटिंग इस साल 1 दिसंबर से शुरू होगी. शूटिंग मुंबई में होगी. करण जौहर ने सैराट के हिंदी रीमेक के राइट्स खरीद लिए थे. उन्होंने हिंदी रीमेक के लिए स्क्रिप्ट और स्क्रीनप्ले में कुछ बदलाव किए हैं. इसे शशांक खेतान डायरेक्ट करेंगे. जाह्नवी फिल्म में अमीर लड़की के रोल में दिखेंगी, वहीं ईशान गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं. मराठी फिल्म 'सैराट' में हीरो मछली बेचने वाले का बेटा होता है और उसे अमीर राजनीतिज्ञ की बेटी से प्यार हो जाता है.

Advertisement
Advertisement