एक्टर शाहिद कपूर ने मुंबई में तकरीबन 56 करोड़ रुपये का एक अपार्टमेंट खरीदा है. अपस्केल वर्ली में स्थित उनके इस ड्यूप्लेक्स अपार्टमेंट की कीमत 55 करोड़ 60 लाख रुपये है और शाहिद ने सरकार को इसके लिए 2 करोड़ 91 लाख रुपये की स्टैंप ड्यूटी भरी है. उनका यह अपार्टमेंट 42 और 43वीं मंजिल पर स्थित है.
शाहिद ने एक टेक में बोला 3.5 मिनट का डायलॉग, पूरे क्रू ने बजाईं तालियां
मालूम हो कि शाहिद की बेटी मीशा के बाद अब उनके परिवार में एक और सदस्य जल्द ही शामिल होने जा रहा है. शाहिद की पत्नी मीरा राजपूत प्रेग्नेंट हैं. शाहिद के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू में नजर आएंगे. फिल्म पद्मावत में उनके काम की काफी तारीफ हुई थी. संजय लीला भंसाली निर्देशित इस फिल्म में शाहिद ने राजा रावल रतन सिंह का किरदार निभाया था.
प्रेग्नेंसी में 'बिंदी बंप' से परेशान हुईं मीरा राजपूत, इंस्टा पर लिखा ये
अपकमिंग फिल्म की बात करें तो फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू का निर्देशन श्री नारायण सिंह कर रहे हैं. फिल्म में शाहिद के अलावा श्रद्धा कपूर और यामी गौतम लीड रोल में नजर आएंगे. शाहिद फिल्म में रणवीर चोपड़ा का किरदार निभा रहे हैं और फिल्म का प्रोडक्शन भूषण कुमार के हाथ में हैं. देखना होगा कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखा पाती है.