scorecardresearch
 

जब शाहिद ने करीना को कहा था 'सीनियर एक्टर', मिला ये रिएक्शन

एक इंटरव्यू के दौरान शाहिद कपूर ने करीना को "सीनियर एक्टर" कह कर संबोधित कर दिया था.

Advertisement
X
एक्टर शाहिद कपूर और करीना कपूर
एक्टर शाहिद कपूर और करीना कपूर

Advertisement

एक्टर शाहिद कपूर मीरा राजपूत से शादी करके सेटल हो चुके हैं और करीना कपूर खान ने भी सैफ से शादी करके घर बसा लिया है. एक दौर था जब शाहिद और करीना की मोहब्बत के खूब चर्चे हुआ करते थे. कहा जाता है कि दोनों लम्बे वक्त तक रिलेशनशिप में रहे और फिर साल 2007 में अलग हो गए. कम लोग जानते हैं कि साल 2004 में आई फिल्म 'फिदा' की शूटिंग के दौरान दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था.

सौतेली बहन सना कपूर के साथ ऐसा है शाहिद का रिश्ता

करीना ने साल 2000 में जे.पी. दत्ता की फिल्म 'रिफ्यूजी' से बॉलीवुड डेब्यू किया था और शाहिद की पहली फिल्म साल 2003 में आई "इश्क विश्क" थी. एक इंटरव्यू के दौरान शाहिद कपूर ने करीना को "सीनियर एक्टर" कह कर संबोधित कर दिया था. शाहिद ने कहा- हमने केन घोष की फिल्म से साथ काम करना शुरू किया था और यह मेरे लिए सम्मान की बात है कि मैं उनके साथ काम कर रहा हूं. वह मेरी सीनियर एक्टर हैं.

Advertisement

प्रेग्नेंसी में शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत को हो रही है दिक्कत, ये बताया

करीना को शाहिद की यह बात थोड़ी अजीब लगी और उनका रिएक्शन था- "What rubbish!" दोनों का ब्रेकअप साल 2007 में हुआ था और इसी साल फिल्म "जब वी मेट" आई थी. फिल्म में दोनों के को-स्टार रहे तरुण राज अरोड़ा ने कहा था कि दोनों के बीच की खटास को काम के वक्त साफ महसूस किया जा सकता था. हालांकि दोनों ने इसे अपनी निजी जिंदगी पर कभी हावी नहीं होने दिया.

Advertisement
Advertisement