बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह ब्लॉकबस्टर हिट रही थी. फिल्म में शाहिद ने एक होनहार डॉक्टर का किरदार निभाया था जो मोहब्बत में खुद को तबाह करने की राह पर निकल पड़ता है. फिल्म हालांकि कुछ कारणों से विवादों में रही लेकिन इसने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त बिजनेस किया था. फिल्म में कियारा आडवाणी ने फीमेल लीड रोल प्ले किया था और एक्टर अर्जन बाजवा ने कबीर सिंह के भाई का किरदार निभाया था.
फिल्म में शाहिद और अर्जन की की कैमिस्ट्री कमाल की रही दोनों ने भाइयों का किरदार बहुत अच्छी तरह निभाया था. फिल्म में अर्जन ने शाहिद के बड़े भाई का किरदार निभाया था जो अपने छोटे भाई से बहुत प्यार करता है और उसे वापस पहले की तरह सामान्य जिंदगी जीने में मदद करने के लिए सब कुछ करने को तैयार है. बड़े पर्दे पर दिखी ये कमाल की कैमिस्ट्री रियल लाइफ में भी दोनों कलाकारों में है जो कि हाल ही में नजर भी आया.
Maine Kabir ko ghar bulaya, woh nahi aaya.
Par Bhai ko party karne toh aana hi tha. 😉
Happy Birthday @shahidkapoor!
Brother on screen and a super cool friend off the reel, it's always wonderful to be around you.
Much love. 🤗 #KabirSingh #HappyBirthdayShahidKapoor pic.twitter.com/elXSzi06SO
— Arjan S Bajwa (@ArjanTalkin) February 25, 2020
Thanks so much bade bhaiya I promise to improve. Much love. Kabir. https://t.co/kIkGwI0kEz
— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) February 25, 2020
एक्टर अर्जन बाजवा ने शाहिद कपूर के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट की जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "मैंने कबीर को घर बुलाया, वो नहीं आया. पर भाई को पार्टी करने तो आना ही था. हैप्पी बर्थडे शाहिद कपूर. स्क्रीन पर एक भाई और रियल लाइफ में एक सुपर कूल फ्रेंड, हमेशा मजेदार रहता है तुम्हारे साथ होना. ढेर सारा प्यार." शेयर की गई तस्वीरों में एक तरफ शाहिद और अर्जन का कबीर सिंह लुक दिख रहा है और दूसरी तरफ रियल लाइफ लुक.
VIDEO: जंगल की रक्षा करने वाले आदिवासी की भूमिका में दिखेंगे पुलकित
चॉकलेटी चेहरे वाले शाहिद कपूर को नेगेटिव किरदारों ने बनाया बॉलीवुड में स्टार
कितना था कबीर सिंह का बिजनेस?अर्जन द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर को देखकर शाहिद कपूर ने कैप्शन में लिखा, "बहुत बहुत शुक्रिया बड़े भईया मैं चीजों को बेहतर करने की कोशिश कर रहा हूं. ढेर सारा प्यार. कबीर." बता दें कि कबीर सिंह 21 जून 2019 को रिलीज हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 379 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया. ये फिल्म तमिल भाषा में बनी फिल्म अर्जुन रेड्डी का आधिकारिक हिंदी रीमेक थी.