scorecardresearch
 

जब शाहिद ने 'झलक दिखला जा' के सेट पर 'लीना' को कहा 'मीरा'

अभी शादी को कुछ ही दिन हुए हैं कि शाहिद ने मीरा को शूटिंग सेट्स पर मिस भी करना शुरू कर दिया है.

Advertisement
X
Shahid Kapoor and Mira Rajput
Shahid Kapoor and Mira Rajput

अभी शादी को कुछ ही दिन हुए हैं कि शाहिद ने मीरा को शूटिंग सेट्स पर मिस भी करना शुरू कर दिया है.

Advertisement

हाल ही में 'झलक दिखला जा' के सेट पर कुछ ऐसा वाकया हुआ जिससे यह साफ जाहिर है कि शाहिद मीरा के बिना एक पल भी नहीं रह सकते. अंग्रेजी अखबार 'मुंबई मिरर' के मुताबिक, टीवी शो 'झलक दिखला जा' के सेट पर जब स्टेज पर एक एक्ट खत्म हो गया तो उस पल सभी रिलैक्स मूड में अगले एक्ट का इन्तजार कर रहे थे तभी शाहिद कपूर ने फिल्म 'स्वर्ग नरक' का किशोर कुमार का गाया हुआ गाना 'लीना ओ लीना' गुनगुनाया लेकिन अपने ही अंदाज में, शाहिद ने गाया 'मीरा ओ मीरा'. दरअसल शाहिद को इस बात का पता भी नहीं था की उनका माइक ऑन है और जैसे ही शाहिद ने मीरा का नाम लिया. वहां बैठे दर्शक उत्साहित हो गए.

शाहिद के इस अंदाज से यह साफ है कि शाहिद को मीरा से एक पल की जुदाई भी गवारा नहीं है.

Advertisement
Advertisement