scorecardresearch
 

फैन ने बताई शाहिद कपूर-ईशान खट्टर में समानता, एक्टर ने कहा- ये बहुत कूल है

एक फोटो कोलाज की मदद से फैन ने ईशान और शाहिद के बीच एक्टिंग नहीं बल्कि किसी और समानता को बताया है. यहां फोटोज में आप ईशान खट्टर और शाहिद कपूर को एक जैसी बॉडी बनाए, एक जैसे लुक देते और एक जैसा स्वैग दिखाते देख सकते हैं.

Advertisement
X
शाहिद कपूर, ईशान खट्टर
शाहिद कपूर, ईशान खट्टर

Advertisement

शाहिद कपूर और ईशान खट्टर की जोड़ी बॉलीवुड के सुपरकूल भाईयों की जोड़ी में से एक है. इन दोनों को फैन्स खूब पसंद तो करते ही हैं, साथ ही दोनों का बॉन्ड भी देखने लायक है. शाहिद और ईशान शक्ल से काफी हद तक एक जैसे दिखते हैं, लेकिन इसके अलावा दोनों के बीच और भी बहुत सी बातें एक जैसी हैं. अब एक फैन पेज ने शाहिद और ईशान के बीच की समानताओं को दिखाया है.

एक फोटो कोलाज की मदद से फैन ने ईशान और शाहिद के बीच एक्टिंग नहीं बल्कि किसी और समानता को बताया है. यहां फोटोज में आप ईशान खट्टर और शाहिद कपूर को एक जैसी बॉडी बनाए, एक जैसे लुक देते और एक जैसा स्वैग दिखाते देख सकते हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए ईशान खट्टर ने बताया कि उन्हें ये कूल लगा. ईशान ने लिखा, 'मुझे अपनी पुरानी एडिट्स मिलीं और अब मुझे इनसे प्यार हो गया है. ये बहुत कूल है.'

Advertisement

ईशान खट्टर के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वे अनन्या पांडे के साथ फिल्म खाली पीली में नजर आने वाले हैं. फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग रुकी हुई है. इसके अलावा वे टीवी सीरीज अ सूटेबल बॉय में भी नजर आने वाले हैं. इस शो में ईशान संग तब्बू ने काम किया है. मीरा नायर ने इसका निर्देशन किया है. अ सूटेबल बॉय सीरीज लेखक विक्रम सेठ की फेमस किताब पर आधारित है. ईशान खट्टर इसमें मान कपूर का किरदार निभा रहे हैं.

#BreatheIntoTheShadows में नजर आएंगे अभिषेक बच्चन, रिलीज डेट का ऐलान

वरुण धवन ने मनाया मां करुणा का बर्थडे, केक काटते हुए शेयर किया वीडियो

परिवार संग समय बिता रहे शाहिद कपूर

शाहिद कपूर की बात करें तो वो इन दिनों पत्नी मीरा राजपूत और बच्चों मिशा और जैन के साथ समय बिता रहे हैं. उन्होंने हाल ही में मीरा के लिए पास्ता बनाया था, जिसकी तारीफ मीरा ने सोशल मीडिया पर खूब की थी. वैसे शाहिद कपूर फिल्म जर्सी में काम कर रहे हैं. इसमें वे क्रिकेट के खिलाड़ी बने नजर आएंगे. फिल्म की शूटिंग अभी रुकी हुई है.

Advertisement
Advertisement