शाहिद कपूर ने भले ही एक चॉकलेटी लवरबॉय के तौर पर इंडस्ट्री में एंट्री की हो लेकिन कुछ ही सालों में उन्होंने दिखा दिया था कि वे सिर्फ क्यूट चेहरे के मालिक ही नहीं बल्कि शानदार एक्टिंग भी कर सकते हैं. वे फिल्म कमीने, हैदर, उड़ता पंजाब और कबीर सिंह जैसी फिल्मों में डार्क और ट्विस्टेड किरदार निभाकर सुर्खियां बटोरने में कामयाब रहे हैं.
शाहिद की फिल्म कबीर सिंह भले ही विवादित रही हो लेकिन उनकी इस फिल्म में परफॉर्मेंस की भी काफी तारीफ हो रही है. यही कारण है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ से अधिक की कमाई करने में कामयाब रही है और आज भी सोशल मीडिया पर उनके कई फैंस इस फिल्म से जुड़े पोस्ट्स करते रहते हैं.
शाहिद की फैन ने किया खास पोस्ट
हाल ही में शाहिद की फैन ने एक ऐसा ही पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने कबीर सिंह फिल्म का एक सीन शेयर किया और लिखा कि जब कोई एक्टर अपने किरदार में इमोशन्स और जिंदगी भर देता है तो जाहिर है, ऑडियन्स स्क्रीन से चिपक कर रह जाती है. ऐसा ही यहां देखने को मिलता है. फिल्म कबीर सिंह में जब शाहिद कपूर को पता चलता है कि वे बाप बनने वाले हैं तो उनके रोंगटे खड़े हो जाते हैं. रिस्पेक्ट, शाहिद.
शाहिद ने भी इस फैन का जवाब देते हुए कहा कि ये तो मैंने भी नोटिस नहीं किया था. डायरेक्टर संदीप ने भी मुझे ये बताया था जब मैंने इस फिल्म का एडिट देखा था. ये बेहद शानदार है कि आपने इस पल को नोटिस किया है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहिद कपूर अपनी फिल्म शाहिद कपूर की सफलता से काफी खुश हैं और उन्होंने अभी तक कोई नया प्रोजेक्ट साइन नहीं किया है.Even I didn’t notice that. The director Sandeep told me after he saw the edit. Amazing that you caught it. https://t.co/7GXKPaO5wz
— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) October 8, 2019