scorecardresearch
 

शाहिद कपूर ने खरीदी बीएमडब्ल्यू बाइक, लाखों में है कीमत

शाहिद कपूर एक अच्छे एक्टर होने के साथ बाइक लवर भी हैं. उन्हें स्पोर्टी बाइक बेहद पसंद है. अब शाहिद ने BMW R 1250 GS Adventure खरीदी है.

Advertisement
X
शाहिद कपूर (फोटो : इंस्टाग्राम)
शाहिद कपूर (फोटो : इंस्टाग्राम)

Advertisement

शाहिद कपूर एक अच्छे एक्टर होने के साथ बाइक लवर भी हैं. इस बात को उन्होंने खुद स्वीकर किया है कि उन्हें स्पोर्टी बाइक बेहद पसंद है. उन्होंने BMW R 1250 GS Adventure खरीदी है. इसकी कीमत 18 लाख 25 हजार रुपए हैं. शाहिद ने अपनी नई बाइक की तस्वीर को इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है.

शाहिद ने लिखा है- "स्माइल करने के 1250 कारण है." शाहिद की तस्वीर को 8 लाख 64 हजार लाइक्स मिले हैं. उनके पास इसके अलावा कई सारी बेहतरीन बाइक्स हैं जिनकी कीमतें लाखों में है. शाहिद के पास Ducati Scrambler 1200, Harley-Davidson Fatboy और Yamaha MT 01 है.

वर्क फ्रंट की बात करे तो शाहिद कपूर आख़िरी बार बत्ती गुल मीटर चालू में दिखे थे. इसमें उन्होंने एक करप्ट वकील की भूमिका निभाई थी. हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमजोर साबित हुई थी. शाहिद इन दिनों 'कबीर सिंह' की शूटिंग में व्यस्त हैं. यह तेलुगु फिल्म अर्जुन रेड्डी की रीमेके है. इसका निर्देशन संदीप वंगा कर रहे हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

1250 reasons to smile. Thank you @bmwmotorrad @bmwmotorrad_in for the stunning gs1250 #bikelover gone mad 🤩

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on

View this post on Instagram

Getting approvals from big daddy. #papaknowsbest ##specialmoments

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on

View this post on Instagram

The perfect hack for Mumbai traffic right here! So agile and nimble. Was a super fun ride. #BMW310R @bmwmotorrad_in

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on

अपनी फिल्म को लेकर एक इंटरव्यू में शाहिद ने कहा था- ''किसी आइकॉनिक फिल्म की रीमेक बनाना बहुत तनावपूर्ण होता है. इसमें बहुत मेहनत लगती है. मुझे लगता है कि 'कबीर सिंह' मेरे लिए बहुत स्पेशल फिल्म है. फिल्म में मेरा किरदार बहुत चैलेंजिंग है जिसे मैं पूरी ईमानदारी से करने की कोशिश कर रहा हूं.''

अर्जुन रेड्डी की कहानी हैदराबाद और बेंगलुरू पर आधारित थी. लेकिन इसके रीमेके में मुंबई और दिल्ली की कहानी दिखाई जाएगी. फिल्म को लेकर शाहिद ने बताया था कि कबीर सिंह में मूल कहानी का बरकरार रखा गया है. हालांकि इसे नए फ्लेवर में पेश करने की कोशिश की गई है. फिल्म एक गुस्सैल सर्जन की कहानी है जो अपनी प्रेमिका के किसी और से शादी कर लेने के बाद खुद को तबाही के रास्ते पर ले जाता है.

Advertisement
Advertisement