बॉलीवुड के गलियारों से खबरें आ रही थी कि शाहिद कपूर ने लंबी-चौड़ी शर्तों के साथ संजय लीला भंसाली की 'पद्मावती' के लिए हां कह दिया है. अब यह खबर आ रही है कि शाहिद ने फिल्म के लिए अपनी फीस बहुत बढ़ा दी है.
शाहिद को फिल्मों के लिए अब तक 3 करोड़ रुपये तक मिलते थे लेकिन इस फिल्म के लिए शाहिद ने 6 करोड़ रुपये की डिमांड की है. कहा जा रहा है कि संजय लीला भंसाली ने शाहिद की यह डिमांड मान भी ली है.
इसके पहले भी शाहिद ने संजय के सामने यह शर्त रखी थी कि उन्हें फिल्म में रणबीर सिंह के बराबर तवज्जो मिलनी चाहिए. दरअसल, शाहिद इसमें राणा रावल रत्न सिंह के किरदार में नजर आएंगे. दीपिका पादुकोण इसमें रानी पद्मावती का रोल निभाएंगी और रणवीर सिंह का नाम अलाउद्दीन खिलजी के रोल के लिए पहले ही फाइनल हो गया था.
रणवीर सिंह के फिल्म में होने के कारण बहुत से एक्टर्स ने रावल रत्न सिंह का रोल करने से मना कर दिया था. शाहिद के फिल्म के लिए हां कहने पर लग रहा है संजय उनकी सारी शर्ते माने को तैयार हो गए हैं.