सूत्रों की मानें तो शाहिद कपूर की सगाई मीरा से इस साल 14 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन हो चुकी है. मीरा ने दिल्ली के वसंत वैली स्कूल से अपनी स्कूलिंग की है और फिलहाल वह लेडी श्रीराम कॉलेज से इंग्लिश (ऑनर्स) की थर्ड इयर स्टूडेंट हैं. शाहिद मीरा से धार्मिक संगठन 'राधा स्वामी सत्संग ब्यास' में मिले थे. शाहिद और उनके पिता पंकज कपूर इस धार्मिक संगठन के अनुयाई हैं. सूत्रों ने यह भी जानकारी दी है कि शाहिद के पिता पंकज कपूर मीरा के छतरपुर स्तिथ घर उनके माता-पिता से मिलने भी पहुंचे थे.
हालांकि शाहिद ने अपनी मंगेतर मीरा और अपनी शादी की खबर के बारे में कोई भी जिक्र नहीं किया है. इससे पहले शाहिद ने अपनी शादी के बारे में यह जरूर कहा था कि वह ऐसी लड़की को अपनी दुल्हन बनाना चाहते हैं जो फिल्म इंडस्ट्री से ना हों.