हाल ही में मंगलवार को एक्टर शाहिद कपूर और उनकी मंगेतर मीरा राजपूत के बारे में खबर आई थी कि मंगलवार को यह कपल एक पार्टी में शरीक हुए.
लेकिन अब यह भी चर्चा है कि दिल्ली के छत्तरपुर में मीरा के दोस्तों द्वारा इस कपल के लिए रखी गई पार्टी में रोका सेरेमनी का आयोजन भी किया गया. अंग्रेजी अखबार 'डीएनए' के मुताबिक, एक्टर शाहिद कपूर ने अपनी होने वाली संगिनी मीरा राजपूत को एक सॉलिटेयर रिंग दी है जिसकी कीमत लगभग 23 लाख रुपये बताई जा रही है.
अखबार में छपी खबर के मुताबिक, 16 मई को शाहिद खासतौर से रोका सेरेमनी के लिए दिल्ली पहुंचे और दिल्ली के ही किसी ज्वैलर्स से उन्होंने खुद एक सॉलिटेयर अंगूठी पसंद की जो की मीरा को दी गई.
इन दिनों 'उड़ता पंजाब' की शूटिंग में व्यस्त शाहिद कपूर, मीर राजपूत से इस साल जून महीने में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.