scorecardresearch
 

शाहिद कपूर ने रोका सेरेमनी में मीरा को गिफ्ट की 23 लाख की अंगूठी?

हाल ही में मंगलवार को एक्टर शाहिद कपूर और उनकी मंगेतर मीरा राजपूत के बारे में खबर आई थी कि मंगलवार को यह कपल एक पार्टी में शरीक हुए.

Advertisement
X
Mira Rajput and Shahid Kapoor
Mira Rajput and Shahid Kapoor

हाल ही में मंगलवार को एक्टर शाहिद कपूर और उनकी मंगेतर मीरा राजपूत के बारे में खबर आई थी कि मंगलवार को यह कपल एक पार्टी में शरीक हुए.

Advertisement

लेकिन अब यह भी चर्चा है कि दिल्ली के छत्तरपुर में मीरा के दोस्तों द्वारा इस कपल के लिए रखी गई पार्टी में रोका सेरेमनी का आयोजन भी किया गया. अंग्रेजी अखबार 'डीएनए' के मुताबिक, एक्टर शाहिद कपूर ने अपनी होने वाली संगिनी मीरा राजपूत को एक सॉलिटेयर रिंग दी है जिसकी कीमत लगभग 23 लाख रुपये बताई जा रही है.

अखबार में छपी खबर के मुताबिक, 16 मई को शाहिद खासतौर से रोका सेरेमनी के लिए दिल्ली पहुंचे और दिल्ली के ही किसी ज्वैलर्स से उन्होंने खुद एक सॉलिटेयर अंगूठी पसंद की जो की मीरा को दी गई.

इन दिनों 'उड़ता पंजाब' की शूटिंग में व्यस्त शाहिद कपूर, मीर राजपूत से इस साल जून महीने में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement