अभिनेता शाहिद कपूर ने रक्षाबंधन पर अपनी बहन सना कपूर को ये खास गिफ्ट दिया.
दरअसल शाहिद कपूर की बहन सना जल्द ही शाहिद और आलिया के साथ फिल्म 'शानदार' में एक्टिंग करती हुई नजर आएंगी. रक्षाबंधन के गिफ्ट के रूप में शाहिद कपूर अपनी बहन का पहला गाना जल्द ही रिलीज करेंगे. यह पहली बार होगा जब शाहिद और सना एक ही फिल्म में एक साथ नजर आएंगे.
शाहिद कपूर अपनी बहन सना और भाई ईशान खट्टर के काफी करीब हैं. विकास बहल के डायरेक्शन में फिल्म 'शानदार' में शाहिद कपूर, आलिया भट्ट, सना कपूर, और पंकज कपूर अहम भूमिका में हैं.