scorecardresearch
 

कबीर सिंह की सक्सेस ने बदली किस्मत, दोगुनी हो गई 'बेरोजगार' शाहिद कपूर की फीस

शाहिद कपूर ने कबीर सिंह के ब्लॉकबस्टर हो जाने के बाद अपनी फीस में इजाफा करने का फैसला किया है. शाहिद कपूर जहां पहले एक फिल्म के लिए 10-12 करोड़ रुपये लिया करते थे, वहीं अब वो एक फिल्म के लिए 21 करोड़ रुपये लेंगे.

Advertisement
X
शाहिद कपूर
शाहिद कपूर

Advertisement

शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह ने बॉक्स ऑफिस पर अविश्वसनीय सफलता हासिल की है. ये फिल्म दूसरे हफ्ते भी बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर रही है. फिल्म हर दिन सफलता के नए-नए आयाम गढ़ते जा रही है. कबीर सिंह की सक्सेस से शाहिद कपूर की भी खुशी का ठिकाना नहीं है. ऐसा होना भी चाहिए. शाहिद कपूर के लिए कबीर सिंह की सक्सेस बेहद जरूरी थी.

रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्मों की कमी से जूझ रहे शाहिद कपूर ने कबीर सिंह के ब्लॉकबस्टर हो जाने के बाद अपनी फीस में इजाफा करने का फैसला किया है. शाहिद कपूर जहां पहले एक फिल्म के लिए 10-12 करोड़ रुपये लिया करते थे, वहीं अब वो एक फिल्म के लिए 21 करोड़ रुपये लेंगे.

बॉलीवुड लाइफ की खबर के मुताबिक, कबीर सिंह की सफलता के बाद इंडस्ट्री में अचानक शाहिद कपूर की मांग काफी बढ़ गई है. उन्हें कई सारी बड़ी फिल्मों के ऑफर मिलने लगे हैं. शाहिद कपूर अब एक फिल्म के लिए करीब 21 करोड़ रुपये चार्ज करेंगे.

Advertisement

बता दें कि कबीर सिंह के प्रमोशन के दौरान शाहिद ने बताया था कि उनके पास आगे कोई और फिल्म नहीं है. वो यह फिल्म करने बाद खाली हैं.

शाहिद ने कहा था, "फिलहाल मेरे पास काम नहीं है, क्योंकि मेरे पास करने के लिए कोई भी फिल्म नहीं है और यह चीज मुझे खा रही है. मुझे नहीं पता है कि मैं आगे क्या करने वाला हूं. हालांकि, फिल्म न करने के अलावा मेरे पास करने को कई दूसरी चीजें होती हैं." लेकिन कबीर सिंह उनके लिए बेहद लकी साबित हुई है.

बता दें कि फिल्म कबीर सिंह तेलुगू फिल्म अर्जुन रेड्डी की रीमेक है. फिल्म कबीर सिंह 21 जून को रिलीज हुई. तभी से बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. फिल्म 180 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. ये शाहिद के करियर की सबसे बड़ी हिट है. फिल्म में शाहिद की कियारा आडवाणी संग जोड़ी लोगों को खूब पसंद आ रही है.

Advertisement
Advertisement