दिल्ली की छोरी मीरा राजपूत के साथ शाहिद कपूर ने इसी साल 7 जुलाई को शादी की थी. लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि शादी से पहले की जाने वाली बैचलर्स पार्टी शाहिद शादी के बाद कर रहे हैं. इस आइडिया के पीछे दिमाग है विकास बहल का, जो शाहिद की आने वाली फिल्म 'शानदार' के डायरेक्टर हैं.
अगर सूत्रों की मानें तो विकास शाहिद के लिए एक बैचलर्स पार्टी ऑर्गनाइज कर रहे हैं. शादी से पहले शाहिद की बैचलर्स पार्टी विदेश में होनी थी. लेकिन उस समय शाहिद अपने काम में काफी बिजी थे जिस वजह से शादी से पहले वो कोई पार्टी प्लान नहीं कर सके. विकास इस बात से वाकिफ थे, इसीलिए काम का प्रेशर थोड़ा कम होने पर वो शाहिद के लिए यह पार्टी प्लान कर रहे हैं.
10 और 11 सितम्बर को प्लान हुई इस पार्टी के लिए विकास ने शाहिद और उनके सभी दोस्तों को फ्री रहने के लिए पहले से ही बोल दिया है. खबरें हैं कि पार्टी के सारे इंतजाम खुद विकास संभाल रहे हैं और पार्टी के लिए वो जुहू या बांद्रा में से कोई एक जगह फाइनल करेंगे.
शाहिद की शादी में शामिल हुए दिल्ली के भी कुछ दोस्तों को इस पार्टी का न्योता है. इससे पहले जुलाई में अपनी शादी और संगीत के फंक्शन के लिए शाहिद ने सिर्फ 2 दिन की छुट्टी ली थी. उस समय शादी के सारे फंक्शन छतरपुर के एक फार्महाउस में और शादी के बाद एक पार्टी गुडगांव के एक होटल में की गई थी.
शाहिद के मुंबई वापस जाने के बाद वहां भी एक रिसेप्शन पार्टी हुई थी जिसमें बिग बी, कंगना रनौत, आलिया भट्ट जैसे सितारे शामिल हुए थे.