शाहिद कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फ़िल्म आर…राजकुमार के साथ व्यस्त चल रहे हैं. फिल्म के प्रमोशन के दौरान कई बार शाहिद से उनके निजी जीवन और उनके लव लाफ के बारे में सवाल पूछे गए. हालांकि शाहिद हर बार किसी न किसी बहाने से इन सब सवालों को टाल देते हैं लेकिन सचाई यह है कि ऐसे सवाल उन्हें काफी चोट पहुंचाते हैं.
असल में इन सब की वजह यह है कि शाहिद शुरुआत से प्यार के मामले में अनलकी रहे हैं. वे तीन जानी मानी अभिनेत्रियों के साथ रिलेशनशिप में रह चुके हैं, करीना कपूर, विद्या बालन और प्रियंका चोपड़ा. उन्होंने अपने हर रिलेशन को काफी महत्व दिया. लेकिन दुर्भाग्यवश उन्हें तीनों प्रेमिका में से किसी का भी साथ लंबे समय तक नहीं मिला पाया.
शाहिद ने रिलेशनशिप खत्म होने के बावजूद कभी भी खुल कर अपनी किसी भी पूर्व प्रेमिका के बारे में किसी के साथ भी चर्चा नहीं की. शाहिद का मानना है कि प्यार एक बहुत खूबसूरत अहसास है, दो लोगों के बीच जो कुछ भी होता है वह उनके बीच ही रहना चाहिए. शाहिद किसी के खिलाफ भी अपने मन में कोई कड़वाहट नहीं रखते हैं. यहां तक कि उन्होंने करीना कपूर और विद्या बालन को बहुत ही प्यार से शादी की बधाई भी दी.
फिलहाल शाहिद पूरी तरह से सिंगल हैं और अपने काम पर ध्यान दे रहे हैं. हालाकि यह देखना बेहद दिलचस्प रहेगा कि अब अगली बारी किसकी है.