शाहिद कपूर की अपकमिंग फिल्म 'कबीर सिंह' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में शाहिद एक जुनूनी आशिक के किरदार में नजर आ रहे हैं. शाहिद की ये फिल्म कबीर सिंह 2017 में आई तेलुगू ब्लॉकबस्टर फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' की ऑफिशियल रीमेक है. फिल्म कबीर सिंह में शाहिद के अपोजिट हैं कियारा आडवाणी. इस फिल्म को संदीप वांगा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म का प्रोडक्शन भूषण कुमार ने किया है. ट्रेलर रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर मूवी को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला रहा है. फैंस ने इसे शाहिद कपूर की ब्लॉकबस्टर फिल्म बता दिया है.
फिल्म के ट्रेलर को शाहिद कपूर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. फैंस ने इसे शाहिद कपूर की सुपहिट फिल्म करार दे दिया है.
You have nailed it Shahid...This is blockbuster #KabirSingh #KabirSinghTrailer
— Sandip Rathod (@rathod_l) May 13, 2019
I am not bad rabel without cause😎
What an intense acting..
U rocked man@shahidkapoor @Advani_Kiara @KabirSinghMovie#KabirSingh #KabirSinghTrailer #ShahidKapoor #KiaraAdvani pic.twitter.com/cRuR6Bd8ZH
— 💗SK Ramya 💗 (@SKRamya3014) May 13, 2019Advertisement
Blockbuster 🔥🔥🔥
— Tommy Singh 👊✌️the gabru (@shahid_kapoorfa) May 13, 2019
Super sir I. Watch Arjun Reddy full movie in Telugu I am waiting Hindi remaking for 2 years this is here in now Kabir sing 2019 superb sir
— Arjun Bhusal (@ArjunBh78042884) May 13, 2019
Angaar angaar
— IamChowkidar yash bhai (@iamyashbhai) May 13, 2019
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने इसे शाहिद कपूर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बताया है. फिल्म में शाहिद की एक्टिंग स्किल एक बार फिर काफी इम्प्रेसिव है.
शाहिद के साथ फिल्म में कियारा आडवाणी के लुक को फैंस ने पसंद किया है. एक्ट्रेस की तस्वीरें शेयर करते हुए इसे सुपरहिट फिल्म का टैग दे दिया गया है.Fantastic Rediculously Amazing. Best Actor Forever Award
— Saakshi Rajput (@saakshirajput98) May 13, 2019
Tsunami bhara trailer 💥
Tremendous 💥 Mind-blowing 👌 #KabirSinghtrailer 💥
Power-packed @Advani_Kiara ❤️ mam & @shahidkapoor sir 🎉 pic.twitter.com/78p1w9XKaz
— kiara_My_life (@Kiara_advani_my) May 13, 2019
क्या है कबीर सिंह की कहानी?
कबीर सिंह एक ऐसे शख्स की कहानी है, जो पेशे से डॉक्टर है. लेकिन थोड़ा सनकी और अड़ियल है. वो सिर्फ अपने मन की सुनता है. कबीर सिंह एक पागल प्रेमी और एक विद्रोही भी है. जो कि प्यार में दीवाना होकर अपनी जिंदगी तबाह कर लेता है. कबीर सिंह शराबी और ड्रग एडिक्ट बन जाता है. अर्जुन रेड्डी को साउथ में बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला था. अर्जुन रेड्डी ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी.