scorecardresearch
 

'कबीर सिंह' ट्रेलर र‍िलीज, सोशल मीड‍िया पर फैंस बोले- ये है Blockbuster

शाहिद कपूर की अपकमिंग फिल्म 'कबीर सिंह' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में शाह‍िद एक जुनूनी आश‍िक के क‍िरदार में नजर आ रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर र‍िलीज के बाद इसे सोशल मीड‍िया पर जबरदस्त र‍िस्पॉन्स मिला रहा है.

Advertisement
X
शाहिद कपूर - कियारा आडवाणी
शाहिद कपूर - कियारा आडवाणी

Advertisement

शाहिद कपूर की अपकमिंग फिल्म 'कबीर सिंह' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में शाह‍िद एक जुनूनी आश‍िक के क‍िरदार में नजर आ रहे हैं. शाह‍िद की ये फिल्म कबीर सिंह 2017 में आई तेलुगू ब्लॉकबस्टर फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' की ऑफिशियल रीमेक है. फिल्म कबीर स‍िंह में शाहिद के अपोज‍िट हैं कियारा आडवाणी. इस फिल्म को संदीप वांगा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म का प्रोडक्शन भूषण कुमार ने किया है. ट्रेलर र‍िलीज के बाद सोशल मीड‍िया पर मूवी को जबरदस्त र‍िस्पॉन्स मिला रहा है. फैंस ने इसे शाह‍िद कपूर की ब्लॉकबस्टर फिल्म बता द‍िया है.

फिल्म के ट्रेलर को शाह‍िद कपूर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. फैंस ने इसे शाह‍िद कपूर की सुपह‍िट फिल्म करार दे द‍िया है.

सोशल मीड‍िया पर कई यूजर्स ने इसे शाह‍िद कपूर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बताया है. फिल्म में शाह‍िद की एक्ट‍िंग स्किल एक बार फिर काफी इम्प्रेस‍िव है.

शाह‍िद के साथ फिल्म में कियारा आडवाणी के लुक को फैंस ने पसंद किया है. एक्ट्रेस की तस्वीरें शेयर करते हुए इसे सुपरह‍िट फिल्म का टैग दे द‍िया गया है.

क्या है कबीर सिंह की कहानी?

कबीर सिंह एक ऐसे शख्स की कहानी है, जो पेशे से डॉक्टर है. लेकिन थोड़ा सनकी और अड़ियल है. वो सिर्फ अपने मन की सुनता है. कबीर सिंह एक पागल प्रेमी और एक विद्रोही भी है. जो कि प्यार में दीवाना होकर अपनी जिंदगी तबाह कर लेता है. कबीर सिंह शराबी और ड्रग एडिक्ट बन जाता है. अर्जुन रेड्डी को साउथ में बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला था. अर्जुन रेड्डी ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी.

Advertisement
Advertisement