हमेशा साथ दिखने वाले 'रामलीला' इस बार शाहिद कपूर के 36वें बर्थडे पार्टी में एक दूसरे के साथ नजर नहीं आए.
बता दें शाहिद के 36वें बर्थडे पर उनकी वाइफ मीरा ने तमाम बॉलीवुड को न्यौता भेजा था, जिसमें रणवीर और दीपिका भी गेस्ट लिस्ट में शामिल थे.
सूत्रों की मुताबिक दोनों पार्टी में अलग-अलग पहुंचे. करीब 7 बजे 'मस्तानी' पार्टी में पहुंच गई और करीब 9:20 पर निकल गई. जैसे ही दीपिका बाहर की ओर निकली उसी वक्त कटरीना ने पार्टी में एंट्री ली. हमेशा की तरह दीपिका - कटरीना ने एक दूसरे को अवॉइड किया.
दीपिका के पार्टी से निकल जाने के बाद रणवीर सिंह पार्टी में शामिल हुए. सूत्रों के मुताबिक कटरीना और रणवीर पार्टी में मिले. और वहीं कटरीना और रणवीर का पार्टी से निकलने का टाइम भी सेम ही था. फिलहाल दीपिका- रणवीर संजयलीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' में नजर आने वाले है.