scorecardresearch
 

मम्मी के साथ टीवी पर डेब्यू करेगी शाहिद की बेटी मीशा

शाहिद की पत्नी और बेटी मीशा की पॉपुलेरिटी को देखकर अब उन्हें बेबी प्रोडक्टस के एेड में काम करने के ऑफर आ रहे हैं.

Advertisement
X
mira rajput and misha kapoor
mira rajput and misha kapoor

Advertisement

शाहिद कपूर की बेटी मीशा इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा में हैं. कुछ दिनों पहले शाहिद ने इंस्टा पर जब उनकी वाइफ मीरा की मीशा के साथ तस्वीर डाली तो वो तस्वीर भारत की टॉप ट्रेंडिंग तस्वीरों में से एक बन गई. वैसे तो मीरा की खूबसूरती को देखकर उन्हें पहले से ही फिल्मों के कई ऑफर आते रहे हैं पर इस तस्वीर के बाद से तो इन मां-बेटी को कई बेबी प्रोडक्टस के एेड कंपनी से भी ऑफर आ रहे हैं.


EXCLUSIVE: कॉन्सर्ट के बाद देर रात प्राइवेट प्लेन से वापस लौटे जस्ट‍िन बीबर

हाल ही में कुछ सूत्रों से यह पता चला है कि मीरा राजपूत आजकल शाहिद कपूर के मैनेजर के साथ काफी मीटिंग अटैंड करने में बिजी हैं. इन मीटिंग में वो अपने पहले बॉलीवुड डेब्यू की तैयारी से रिलेटिड डिस्कस करती हैं. हांलाकि अभी भी मीरा बेस्ट ऑफ द बेस्ट ढूंढने में बिजी हैं.

Advertisement

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले विमेन्स डे पर जब मीरा राजपूत से पूछा गया कि वर्किंग वूमैन जो अपने बच्चों को घर छोड़ कर काम पर चली जाती हैं उनके लिए आप क्या कहेंगी तो उस पर उनका बड़ा ही तीखा जवाब आया.

'मुझे घर पर रहना पसंद है, मुझे अपनी बेटी का ख्याल रखना भी बहुत पसंद है, मैं एक दिन का एक घंटा भी अपनी बेटी को छोड़कर ऑफिस में नही बिताना चाहूंगी. वो मेरे पास क्यूं है? वो कोई पप्पी नहीं है , उसका ख्याल रखना मेरा फर्ज है.'


Advertisement
Advertisement